Home ऑटो इस नई बाइक से घबराई Royal Enfield, लुक्स ने मचाई खलबली, कीमत...

इस नई बाइक से घबराई Royal Enfield, लुक्स ने मचाई खलबली, कीमत और माइलेज का खुलासा 3 सितंबर को

Jawa की इस नई बाइक में 334cc अल्फा-2 हाई पावर इंजन मिलेगा। ये इंजन लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगा। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है,

Jawa new bike: बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइक का अपना अलग दबदबा है, बाजार में कंपनी की अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और इंजन पावर में बाइक्स हैं, अब कंपनी को 3 सितंबर को आने वाली इस नई बाइक से खतरा है। नई बाइक की एक झलक ने बाइक लवर्स की दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि ये बाइक डिस्क ब्रेक और स्पोक व्हील के साथ आएगी। दरअसल, इंडियन टू व्हीलर मार्केट में Jawa अपनी नई बाइक लेकर आ रहा है।

Jawa की नई बाइक का इंजन और पावर 

इस नई बाइक में 334cc अल्फा-2 हाई पावर इंजन मिलेगा। ये इंजन लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगा। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, ये इंजन लंबी दूरी के सफर पर हाई माइलेज निकालने में सपोर्ट करता है। बाइक में गोल लाइट मिलेगी। बाइक में आरामदायक सीट मिलेंगी। इसमें सिंगल और डबल दोनों सीट ऑप्शन होंगे। ये तेज स्पीड बाइक खास सिटी और पथरीले रास्तों के लिए डिजाइन की गई है। इसमें जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस और सीट हाइट मिलेगी।

Jawa की बाइक की कीमत 

बाइक में हाई स्पीड के लिए इसका दमदार इंजन 22.26bhp की पावर और 28.1Nm टॉर्क जनरेट करेगा। अनुमान है कि नई बाइक 2 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलेगी। बाइक में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो इसे हाई क्लास लुक्स देगा। बाइक मं डुअल-चैनल ABS और अलॉय व्हील मिलेंगे। बाइक में एलईडी लाइट और टेललाइट दी गई हैं।

Jawa में एडवांस फीचर्स 

ये बाइक टूटी सड़कों पर झटकों से बचाने के लिए हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आएगी। बाइक में बड़े टायर साइज और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। यह बाइक सिंपल हैंडलबार के साथ पेश की गई है।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

Exit mobile version