
Top-10 AI Apps: कुछ ऐसी खास एआई ऐप्स है जिनको आपके स्मार्टफोन में मौजूद होना ही चाहिए और इसके पीछे का कारण ये भी ही किइनसे आपके कई काम आसान हो जाते हैं और आपका काफी सारा समय बर्बाद होने से भी बच जाता है।
Bard
गूगल बार्ड भी फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है। AI ऐप टेक्स्ट बना सकता है, भाषाओं का अनुवाद कर सकता है, प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और राइटिंग स्टाइल को एनालाइज कर सकता है।
Toolsaday
AI टूल नए ईमेल लिखने या ईमेल का जवाब देने में मदद करता है। आप मैसेज की लंबाई, टोन और भाषा स्पेसिफाई कर सकते हैं, और टूल इसे आपके लिए तैयार कर देगा।
Canva
इस ऐप की मदद से फ्री में एआई इमेज जनरेट की जा सकती है। और इसमे दी गई कई फीचर्स आपके काम को आसान भी बना देती है।
PowerDirector
एक AI वीडियो एडिटिंग ऐप जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
MyEdit
मायएडिट फोटो और ऑडियो के लिए बेस्ट ऐप है। यह दोनों के लिए टूल की एक व्यापक सीरीज प्रदान करता है और यूजर को कई फील्ड में जानकारी के साथ अलग एक्सपीरिएंस भी देता है।
Jasper
यह इमेज जनरेशन और AI कॉपी राइटिंग के लिए बेस्ट एआई ऐप है। इसमें अनोखे तरह के डिजाइन और फीचर्स है जो यूजर को एक अलग अनुभव से परिचित कराता है।
Scalenut
SEO के लिए Scalenut आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म बेस्ट ऑप्शन है। इस ऐप्स के सभी टूल्स बेहद काम के हैं और ये सभी टूल्स कोई भी अच्छी इमेज बनाने या क्रेएट करने के लिए बेहद लाभ कारी है। इस में शानदार की फीचर्सी भी दे रखी है।
Paragraph AI
यह फ्री एआई पैराग्राफ जनरेटर है और कंटेंट क्रिएट करने में मदद करता है। इस ऐप की बात करें तो इसमे कई चीजें शामिल है और वो सभी फीचर्स बेहद काम की है और इनमें आप कई चीजों को भी नया रूप दे सकतेहैं है
इन सभी ऐप को यूज करके आप एक नया तरह का एक्सपीरिएंस पा सकते हैं और ईमेज जेनेरेट करके अलग अनुभव पा सकते हैं।
iPhone 15 Flipkart Sale: पूरे 12 हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone 15, ये नई कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
Thanks For Reading!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे