Kawasaki Eliminator अब देगी सभी क्रूज़र बाइक को टक्कर, तगड़े लुक के साथ कड़क फीचर्स

Kawasaki Eliminator: सभी क्रूज़र बाइक के छक्के छुड़ाने पेश हुई Kawasaki Eliminator सॉलिड लुक वाली बाइक, जानें कीमत.

Kawasaki Eliminator: अगर आप भी क्रूज़र बाइक चलाने के शौकीन है. तो आज के मौजूदा समय में अपको भारत के ऑटो बाजार के अंदर कई सारी क्रूजर बाइक शानदार लुक और डिजाइन में अवेलेबल मिलेंगे. लेकिन सबको मात देने अब इसी साल लॉन्च की जाने की पूरी तैयारी है एक न्यू क्रूज़र बाइक.जिसका नाम होगा Kawasaki Eliminator 2024 बाइक.

इस बाइक का लुक इतना धांसू और सॉलिड दिया गया है कि इसको देख युवाओं का खासकर दिल धड़कने वाला है.वहीं इसमें मौजूद सभी फीचर और फंक्शन एकदम कड़क और न्यू लुक और लेटेस्ट वर्जन पर अपको आधारित दिए जाने वाले है. वहीं इसके इंजन की अगर जानकारी दें तो अपको इसका इंजन एकदम तगड़ा और शक्तिशाली मिलेगा जो सड़कों पर जमकर फर्राटे भरने में मददगार रहेगा. आइए जानते है इस बाइक की सारी जानकारी पूरे विस्तार से.

कीमत की डिटेल्स 

सबसे पहले शुरू करते है इसकी प्राइस रेंज से. कंपनी द्वारा इस बाइक की तकरीबन 5.62 लाख रुपए की शुरुआत कीमत के साथ लॉन्च करने की तैयारी जारी है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद पर बढ़ जाती है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी 

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें, इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, एलईडी लाइट्स, फॉग लाइट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन कनेक्शन, 18 इंच की फ्रंट व्हील और 16 इंच की पीछी व्हील के साथ 310 एमएम के फ्रंट, 240 एमएम के पीछे डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, डिजिटल क्लस्टर, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें मौजूद मिल रहे है.

Kawasaki Eliminator 2024 बाइक का तगड़ा इंजन

आपको बता दें कि इस बाइक में अपको तगड़ा वाला धांसू 451 सीसी का इंजन दिया जाता है, जो कि 9000 आरपीएम पर 45.4 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 42.6 न्यूटन-मीटर की टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स भी इसमें मौजूद मिलेगा. ये इंजन अच्छा और ज्यादा से ज्यादा पॉवर जेनरेट कर अपको तगड़ी टॉप स्पीड देगा.

Hero HF Deluxe अभी लाएं स्मार्टफोन की कीमत में घर, जानें ऑफर की डिटेल्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles