Kia का बड़ा उलटफेर, अपनी इस कार को बना दिया इलेक्ट्रिक, अब Tata Nexon को देगी टक्कर

Kia Carens के इलेक्ट्रिक वर्जन को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मार्केट में इसके पेट्रोल मॉडल की हाई डिमांड थी।

Kia Carens 7 seater EV car: किआ मोटर्स का इंडियन कार मार्केट में सिक्का चलता है। कंपनी टाइम से अपनी गाड़ियों की डिलिवरी करती है और उसके सर्विस सेंटरों की भी कमी नहीं है। अब किआ ने बड़ा उलटफेर किया है। दरअसल, उसने अपनी Kia Carens का EV वर्जन मार्केट में उताने की तैयारी कर ली है। ये 7 seater car जिससे ये लॉन्ग रूट और बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट कार है।

Kia Carens  EV car की ड्राइविंग रेंज 

जानकारी के अनुसार कंपनी में इसके दो बैटरी पैक मिलेंगे। ये 7 सीटर कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500km तक चलती है। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम आता है। ये कार अलॉय व्हील और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: मुंह ताकती रह गई Honda और Bajaj! Hero की ये बाइक बनी नंबर 1, जानें कैसे

Kia Carens  EV car का स्पेसिफिकेशन

Kia Carens में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में डिजिटल ड्राइवर मीटर है। ये हाई क्लास इंटीरियर और डुअल कलर ऑप्शन के साथ आती है। कार में एलईडी लाइट और बड़ी फ्रंट ग्रिल मिलती है।

Kia Carens  EV car की में मिलेगा नया LOGO

Kia Carens के इलेक्ट्रिक वर्जन को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मार्केट में इसके पेट्रोल मॉडल की हाई डिमांड थी। ऐसे में उम्मीद है कि लोग इसके ईवी वर्जन को भी हाथों हाथ लेंगे। अनुमान है कि इसमें EV का LOGO को देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles