Klein Vision AirCar: पूरी दुनिया में कई कंपनियां हवा में उड़ने वाली कारों पर काम कर रही है। कई दिग्गज ऑटोमोबाइल और टेक कंपनियों ने इस तकनीक में काम स्टार्ट कर दिया है। एयर कार सड़क पर नहीं चलेगी बल्कि आसमान में उड़ेंगी। ऐसे ही एक स्लोवाकिआई स्टार्टअप क्लीन विजन के द्वारा पहले फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन रेडी प्रोटोटाइप शोकेस किया गया है। इसको लेकर दावा किया गया है कि साल 2026 में इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।
अगले साल लॉन्च हो जाएगी एयर कार (Klein Vision AirCar)
क्लेन विजन पिछले 3 दशकों से अपने इस एयरक़ार पर काम कर रहा है। कंपनी ने बताया है कि प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने से पहले इस कार प्रोटोटाइप में 170 से अधिक फ्लाइंग अवर और 500 से अधिक टेकऑफ और लैंडिंग पूरी कर ली है। साल 2022 में इस फ्लाइंग सर्टिफिकेट मिल गया था।
जानिए कितनी होगी इसकी कीमत
क्लेन विजन की AirCar अगले साल मार्केट में आने वाली है और पिछले हफ्ते बेवर्ली हिल्स में लिविंग लीजेंड्स आफ एवियशन गाला डिनर के दौरान इसके बारे में खुलासा किया गया था। इस मौके पर कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की थी कि इस कार को अगले साल बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। इसकी कीमत 8 से 10 लाख डॉलर यानी कि 6.78 करोड़ से 8.87 करोड़ के आसपास हो सकती है।
2 मिनट में गाड़ी से बन जाएगा प्लेन
क्लेन विजन ने बताया कि यह एक कन्वर्टिबल और कार है जो सड़क पर किसी रेगुलर वहां की तरह आसानी से दौड़ेगा। लेकिन जब जरूरत होगी तो यह प्लेन भी बन जाएगा। गाड़ी से प्लेन बनने में ऐसे मात्र 2 मिनट का समय लगेगा।
कंपनी का कहना है कि इसका लेटेस्ट वेरिएंट सड़क पर 200 किमी प्रतिघंटा और हवा में 250 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इसकी अधिकतम फ्लाइंग रेंज 1000 किलोमीटर के आसपास हो सकती है। लांच होने के बाद ही इसके बारे में बाकी जानकारियां सामने आएंगी। इस कार को लेकर ग्राहकों में उत्सुकता देखने को मिल रहा है। अब ग्राहकों को इस कर के लांच होने का इंतजार है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।