Home ऑटो Kia Carens : 10.50 लाख रूपए में यह सबसे पावरफुल और कंफर्टेबल...

Kia Carens : 10.50 लाख रूपए में यह सबसे पावरफुल और कंफर्टेबल 7 सीटर एमपीवी

Kia Carens : आज के समय में हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट के अलावा एक और सेगमेंट की डिमांड बढ़ रही हैं। वो सेगमेंट एमपीवी सेगमेंट है , जिस के अंदर 7 सीटर कार आती है । जैसे मारुति सुजुकी की एर्टिगा , मारुति सुजुकी नेक्सा की XL6 , टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा , टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस , कीआ की कैरेंस और रेनॉल्ट की ट्रायबर जैसी गाड़ियां एमपीवी ( यानी मल्टी पर्पस व्हीकल ) जिन्हे आज के समय में कमर्शियल पर्पस के लिए ज्यादा इस्तमाल किया जा रहा हैं। इस एमपीवी व्हीकल की पॉवर और परफार्मेंस अपनी कंपटीटर एमपीवी एर्टिगा , रेनॉल्ट ट्राइबर , और नेक्सा की तरफ से XL6 जैसी कारो से बेहतर मिलती है । यह कार कीआ की कैरेंस है जो की एक एमपीवी सेगमेंट में आती है । कीआ की इस कार को मार्केट में आए हुए पूरे 2 साल हो गए है।

कीआ की कैरेंस क्या है खास

कीआ अपनी कैरेंस में मल्टीपल इंजन ऑप्शन देती है । इस एमपीवी कार में कंपनी 3 इंजन ऑप्शन देती है । जिस में पहला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115 bhp की पॉवर और 144 का NM टॉर्क जनरेट करता है। इस में कंपनी 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन देती है। वही इस में दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 160 bhp की पॉवर और 253 का NM टॉर्क जनरेट करता है। इस के साथ में 6 स्पीड का imt ट्रांसमिशन और 7 स्पीड का dct ट्रांसमिशन मिलता है । इस में तीसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 115 bhp की पॉवर और 250 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस में कंपनी imt ट्रांसमिशन और 6 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

कीआ कैरेंस में फीचर्स

कीआ कैरेंस में फीचर्स की बात करे तो इस में कंपनी वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम , क्रूज कंट्रोल , एंबिएंट लाइटनिंग , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते है । इस के अलावा इसकी सीटों में इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग सिस्टम शामिल है । इस कार के 7 सीटर वेरिएंट में 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है ।

यह भी पढ़ें : Toyota Cars : टोयोटा कंपनी की इस कार का वेटिंग पीरियड खत्म हुआ

कीआ कैरेंस की कीमत

कीआ की कैरेंस की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रूपए है , जो की इस के टॉप वेरिएंट तक 18.90 लाख रूपए तक की है । जो की इसकी एक्सशोरूम कीमत है। इस में कंपनी 6 वेरिएंट ऑफर करती है प्रीमियम , प्रेस्टीज , प्रेस्टीज प्लस , लक्जरी , लक्जरी ऑप्शनल और लक्जरी प्लस वेरिएंट्स में आती है । कीआ की ये एमपीवी कार 6 और 7 सीटर दोनो ऑप्शन में आती है । कंपनी जल्द ही इस के 5 सीटर वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है।

 

(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version