Tata Micro SUV : टाटा की इस माइक्रो एसयूवी ने सब को अपना फैन बना दिया

Tata Micro SUV : टाटा मोटर्स की तरफ आने वाली माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की डिमांड बढ़ती जा रही है। टाटा मोटर्स की हर कार अपने सेगमेंट में पॉपुलर है जैसे टाटा की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन , माइक्रो एसयूवी टाटा पंच , प्रीमियम हैचबैक टाटा एक्ट्रिज , हैचबैक सेगमेंट में ही टाटा टियागो , सेडान में टाटा टाइगर और फुल साइज एसयूवी में टाटा सफारी और टाटा हैरियर अपने सेगमेंट में  काफी मशहूर है । वही टाटा की इस माइक्रो एसयूवी टाटा पंच की सेल मार्केट में और बढ़ती जा रही है । इस माइक्रो एसयूवी ने कई हैचबैक कारो को भी पीछे छोड़ दिया है । टाटा की इस कार में 5 स्टार वाली सेफ्टी रेटिंग है और इस में  चलाते समय एसयूवी वाली फील मिलती है । इसी वजह से ज्यादा दर लोग इस कार को ही खरीद रहे है ।

टाटा मोटर्स की यह सबसे हिट एसयूवी है टाटा पंच जिस में कंपनी ने पेट्रोल और सीएनजी दोनों का ऑप्शन दिया है । टाटा की इस माइक्रो एसयूवी में जबरदस्त फीचर और शानदार माइलेज मिलता है । यही वजह है की कंपनी इस एसयूवी की हर महीने में 12000 से 13000 हजार यूनिट्स बेचती है । टाटा की पंच के फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए ज्यादा दर लोग हैचबैक को कैंसल कर देते है । फिर टाटा की पंच को चुनते है ।

Tata micro suv

टाटा पंच वैल्यू फॉर मनी है

भारत में टाटा की पंच के आने के बाद ही माइक्रो एसयूवी कार का ट्रेंड दूरी हुआ है । टाटा की इस कार में इसकी बिल्ड क्वॉलिटी बहुत मजबोत है और इसकी माइलेज भी काफी बेहतर है । यह कार पेट्रोल और i सीएनजी दोनों ऑप्शन में मिलती है । टाटा की पंच की कीमत 6 लाख रूपए से शुरू होकर 9.52 लाख रूपए तक जाती है । जो की इसकी एक्सशोरूम कीमत है । इतनी कीमत में मार्केट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ में कोई कार नहीं है। टाटा की पंच में बेहतर स्पेस मिलता है और ये कार कंफर्ट के मामले में भी काफी बेहतर है । टाटा की पंच देखने में छोटी लगती होगी , पर इस में 5 लोग आराम से आ जाते है । इस कार में बूट स्पेस भी 366 लीटर का मिलता है ।

यह भी पढ़ें : Toyota Cars : टोयोटा कंपनी की इस कार का वेटिंग पीरियड खत्म हुआ

पंच में इंजन , पॉवर और माइलेज

टाटा मोटर्स अपनी पंच में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है जो 88 bhp की पॉवर और 115 का NM टॉर्क जनरेट करता है । इस में कंपनी 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन देती है और 5 स्पीड का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देती है । टाटा मोटर्स ने हाल ही में इस के सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च करा है जो की ट्विन सिलेंडर के साथ में आता है । टाटा की पंच में पेट्रोल में 20.09 kmpl का माइलेज मिलता है और इसके सीएनजी वेरिएंट में 26.99 km/kg का माइलेज मिलता है।

टाटा पंच में फीचर्स

टाटा की पंच में फिचर्स की बात करे तो कंपनी इस में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले , सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल , ऑटो एयर कंडीशनिंग , ऑटोमैटिक हैडलाइट , कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी , और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते है । पंच में सेफ्टी में ड्युल फ्रंट एयरबैग्स , ब्रेकिंग में ABS के साथ में EBD , रियर पार्किंग सेंसर ,  रियर बैक कैमरा , और रियर डिफोगर्स मिलते है ।

 

(यह आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles