Home ऑटो 220 Range के साथ लॉन्च हुई धाकड़ Komaki Ranger Electric Cruiser बाइक,...

220 Range के साथ लॉन्च हुई धाकड़ Komaki Ranger Electric Cruiser बाइक, जानें इंजन और फीचर्स

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike : ऑटो सेक्टर में सभी के धुएं उड़ाने आई नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक.

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike : इन दिनों इंडियन ऑटो सेक्टर के तहत एक सर्वे में पाया गया है, युवाओं का क्रेज आजकल क्रूज़र बाइक की ओर ज्यादा देखा जा रहा है. ऐसे में टू व्हीलर सेक्शन में कई क्रूज़र बाइक मौजूद है जो दिलों को धड़का रही है. इसी कड़ी में एक और शानदार लुक और धाकड़ बॉडी के साथ लॉन्च हुई है न्यू क्रूज़र बाइक.

इस नई बाइक का नाम है Komaki Ranger Electric Cruiser Bike कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक. इस बाइक का लुक और डिज़ाइन एकदम आकर्षित दिया गया है. वहीं इसके फर्राटेफार इंजन ने भी बाकी की सभी बाइक्स के होश उड़ा डाले है. इसमें आपको रेंज भी एकदम जबरदस्त प्रदान होने वाली है. चलिए जान लीजिए इस बाइक की पूरी जानकारी, साथ ही इसकी कीमत की डिटेल्स भी.

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक की कीमत

सबसे पहले आपको इस बाइक की कीमत से रूबरू करवा देते है. इस Komaki Ranger Electric Cruiser Bike कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक की कीमत कंपनी ने इंडियन ऑटो सेक्टर में रखी है 1.68 लाख की कीमत से शुरू. वहीं इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन दिए जा रहे है. जो कि डीप ब्लू, जेट ब्लैक और गार्नेट रेड कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी.

Komaki Ranger Electric Cruiser की रेंज

इस बाइक में आपको रेंज के मामले में दिया जा रहा है 4-किलोवाट का बैटरी पैक, जो आपको 4,000-वाट की मोटर के साथ जुड़ा हुआ मिलेगा. इसको आप एक बार में ही फुल चार्ज करने के बाद तकरीबन 180-220 किलोमीटर तक चला सकते है.

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक के फीचर्स

फीचर्स के मामले में इस क्रूज़र इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी ऐसे फीचर्स दिए जा रहे है, जो की एकदम लेटेस्ट और डिजिटल है. डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ साउंड सिस्टम, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल आदि जैसे तमाम फीचर्स मिलेंगे. वहीं सेफ्टी के लिए भी कई सुरक्षा भरे फीचर इसमें अपको मिलने वाले है.

 

https://vidhannews.in/auto/bajaj-ct-125×0-bajaj-sport-bike-new-sports-bike-09-10-2023-73199.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

Exit mobile version