Home स्वास्थ्य /लाइफस्टाइल Itching Common Reason: शरीर में खुजली हो रही है तो क्या करें,...

Itching Common Reason: शरीर में खुजली हो रही है तो क्या करें, हो सकती हैं ये वजह

Itching Common Reason: शरीर के अगर किसी भी भाग में खुजली होने लग जाती है, तो अक्सर खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं।

Itching

Itching Common Reason: रोज की जिंदगी में कुछ ना कुछ परेशानी होती रहती है। ऐसी ही एक परेशानी है खुजली (Itching) , चलते-बैठते, उठते-रूकते कभी भी हो जाती है। कई बार स्किन पर खुजली को लोग सामान्य एलर्जिक इंफैक्शन (Infection) मान लेते है, शरीर पर खुजली का एक दम हो जाना, घिस-घिस के त्वचा पर लाल चकते का पड़ जाना और फुंसियों को निकल जाना, जैसी कई बीमारी (Diseases) का संकेत भी हो सकता है और ऐसे में खुजली को आप हल्के में ना लें, आइए जानते है…इस खुजली के पीछे के कारण

Itching Common Reason: डायबिटीज का रहता है खतरा

ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण बॉडी में डायबिटीज यानी मधुमेह की बीमारी होती है। कई बार स्किन पर वहीं डायबिटीज की शुरूआत में खुजली के साथ-साथ छोटी-छोटी रंग की फुंसिया भी निकलने लगती हैं। ऐसे में किसी डॉक्टर से सलाह लेकर आप इन फुंसियों को होने से रोक सकते है और सही सलाह ले सकते हैं।

Itching Common Reason: सोरायासिस

हाथों और तलवों में अगल खुजली हो जाती है तो ये आम बात होती है, अक्सल इस खुजली के बाद स्किन पर पपड़ी पड़ जाती है। खुजली, पपड़ी, छाले और पड़ने के लक्षण एक्जिमा नामक बीमारी के भी होते हैं। इसके साथ ही सूजन, जोड़ों में दर्द, शरीर में अकड़न और की समस्या शुरू हो जाती है।

Itching Common Reason: खुजली के अन्य कारण

गंभीर बीमारियों के अलावा भी और कई कारण खुजली के हो सकते है इसके पीछे परफ्यूम लगाना, गहनों की चिड़न, मेकअप (कैमिकल युक्त) चीजों का इस्तेमाल करने से खुजली होने लगती हैं। इसके अलावा मच्छर और खटमल जाजू के काटने से भी खुजली शुरू हो जाती है।

Itching Common Reason: खुजली के समय रखें ध्यान 

खुजली से राहत पाने के लिए आप नारियल तेल, एलोवेरा जेल, हल्दी के अलावा खुजली वाली जगह पर इस्तेमाल करके रिलीफ पा सकते हैं। ऐसे में खुजली को नाखून से खरोचने से बचना चाहिए।

जरूर पढ़े-

https://vidhannews.in/health/plants-for-good-health-5-air-purifier-plants-helps-in-preventing-diseases-10-10-2023-73301.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version