KTM 390 Duke : आजकल युवाओं में क्रूज़र बाइक का क्रेज बहुत तेज़ी से दिख रहा है. सभी युवा ज्यादातर ऐसी बाइक लेना पसंद कर रहे है जो दिखने में एकदम रापचीक हो. तो अगर आप भी बेहतरीन बाइक लेने का विचार कर रहे है तो आप केटीएम की KTM 390 Duke Bike खरीदें.
यह एक ऐसी बाइक है जो खासकर युवाओं के दिलों को धड़का रही है. सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके एकदम तगड़े और शानदार दिए है. वहीं इसमें आपको इंजन भी मजबूत और शक्तिशाली दिया है जो बाकी अन्य क्रूज़र बाइक को टक्कर देगा. अगर आप इस बाइक को लेने वाले है तो लेने से पहले जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.
KTM 390 Duke का इंजन
इंजन की जानकारी पहले आपको बता देते है. बता दें इसमें आपको 398.7 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड Engine दिया जायेगा. जो आपको 5 सेकेंड में 0 से 100 km प्रति घंटा की रफ्तार देगा.
KTM 390 Duke के सभी आधुनिक फीचर्स
सभी इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले , डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस आदि जैसे तमाम फीचर इसके अंदर आपको मिलेंगे.
KTM 390 Duke की कीमत
कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें KTM 390 Duke की कीमत ₹200000 रूपये से शुरू है, जो इसको शो रूम कीमत है. इसके रेट हाई हो जाते है ऑन रोड होने के बाद. अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप इसको आराम से फाइनेंस प्लान के जरिए भी खरीद सकते है. फाइनेंस के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जिसपर आपको कुछ प्रतिशत का बयाज दर देना होगा. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट कर हर महीने किस्त देनी है.
कड़क लुक के साथ धांसू इंजन में New Maruti Celerio उपलब्ध, जानें कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें