कड़क लुक के साथ धांसू इंजन में New Maruti Celerio उपलब्ध, जानें कीमत

New Maruti Celerio: नई नई गाड़ियों के पसीने निकालने पेश हुई न्यू Maruti Celerio खास फीचर के साथ जबरदस्त इंजन उपलब्ध.

New Maruti Celerio: अगर आप कोई नई गाड़ी लेना का विचार कर रहे है. तो आप एकदम सही खबर पर आए है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एक ऐसी गाड़ी के बारे में जो इन दिनों भारत के ऑटो बाजार के अंदर सबके दिलों पर छाकर खूब धूम मचा रही है.

बता दें इस आर्टिकल में जिस गाड़ी की हम बात कर रहे है उसका नाम है New Maruti Celerio गाड़ी. लुक के बारे में अगर बात करें तो इसका लुक एकदम अमेजिंग और बेहतरीन दिया गया है. वहीं इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और फंक्शन एकदम बेहतरीन और आधुनिक दिए है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम तगड़ा और आधुनिक दिया है. चलिए जान लिजिए इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

New Maruti Celerio Feature

सभी आधुनिक फीचर्स इसके अंदर आपको मौजूद मिलेंगे. इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

New Maruti Celerio Engine

Engine की जानकारी सबसे पहले देते है. इसमें आपको तगड़ा इंजन मिलेगा, जो 1.0 लीटर पेट्रोल Engine होगा. इसके अलावा आपको इसमें सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध मिल जाएगा. बात अगर करें इसके माइलेज की तो आपको बता दें इसके पेट्रोल वाले वेरिएंट में लगभग 25 km प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा और सीएनजी वेरिएंट में इसके आपको तकरीबन 36 km प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलेगा.

New Maruti Celerio Price

अगर बात करें New Maruti Celerio की कीमत की तो आपको बता दें, इसकी कीमत आपको 5.73 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. यह कीमत इसकी शुरुआत एक्स शोरूम कीमत बताई गई है. जो ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. इसके अलावा अगर आप फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी दी जा रही है.

BAJAJ PLATINA 110 पहली बार 22 हजार में खरीदें, माइलेज भी जबरदस्त

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles