KTM Duke 125 केवल 4,593 की EMI पर खरीदें, जानें पूरी फाइनेंस डिटेल्स

KTM Duke 125: केटीएम की KTM Duke 125 स्पोर्ट्स बाइक शानदार Fetaures और Powerful Engine संग मात्र इतने में खरीदें.

KTM Duke 125: आज की युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा स्पोर्ट बाइक को लेकर काफी क्रेज दिखा रही है. ज़्यादातर युवाओं को स्पोर्ट्स बाइक ही पसंद आ रही है. ऐसे में सभी बाइक निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट और तगड़े लुक वाली बाइक पेश कर रही है.

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे है तो अब पेश है गई है केटीएम के Duke सेगमेंट में एक न्यू स्पोर्ट बाइक जो सबसे ज़्यादा बिक्री करती हुई देखी जा रही है. बता दें इसके बाइक का नाम है KTM Duke 125 स्पोर्टस बाइक. तो अगर आप भी इस बाइक को लेने की प्लानिंग में है तो जान लीजिए इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

KTM Duke 125 Price & Finance Plan

सबसे पहले अपको इस KTM Duke 125 bike की कीमत की डिटेल्स बता देते है. इस बाइक की कीमत अपको ऑटो सेक्टर के अंदर 1.79 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. जो इसकी शो रूम कीमत है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो यह सुविधा भी दी जा रही है. फाइनेंस प्लान के अंतर्गत आपको यह केवल 4,593 के मंथली EMI के साथ मिल जाएगी. इसके अलावा आपको पहले बैंक से लोन लेना होगा, जिसके बाद आपको 50 हजार की डाउन पेमेंट करनी है.

KTM Duke 125 Engine

इंजन की अगर बात करें तो इसमें अपको कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है तगड़ा दमदार और शक्तिशाली वाला 125cc का पॉवरफुल इंजन, जो काटेगा फर्राटे.

KTM Duke 125 के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो केटीएम ड्यूक 125 में कंपनी के द्वारा सभी डिजिटल और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें अपको डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, ऑडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि जैसे कई शानदार फीचर्स दिए है. इसके अलावा इसके अंदर अपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए है, जो आपकी राइड को पूरी तरह से सुरक्षित बनाते है.

Skoda Kushaq 1.0 TSI Ambition के फीचर्स जीत रहे दिल, तगड़ा इंजन कीमत कम

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles