Low Budget MPV : दोस्तों अगर आप भी कोई नही 7 seater MPV खरीदने की सोच रहे है, तो अब आप बहुत ही सस्ते में ज्यादा माइलेज वाली नई सेवन सीटर एमपीवी के मालिक बन सकते है.
आईए इस खबर में हम आपको बताते है कि वो कौनसी 7 seater MPV है जो आपको अच्छे माइलेज और सभी लेटेस्ट फीचर्स साथ में Low Budget के अंदर आपको मिलने वाली है. तो अगर आप भी बजट के अंदर रहकर गाड़ी लेने की कर रहे है, तो यह गाड़ियां आपके लिए एकदम बेस्ट है.
Mahindra Bolero
अगर महिंद्रा की Mahindra racing की कीमत की अगर बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत ₹9,47,799 से शुरु है. यह एक ऐसी सॉलिड और दमदार गड़ा है जो देश के शहरों से लेकर गांव तक में फर्राटे भरते है. इस एसयूवी में आपको डीजल वैरिएंट 1493cc के डीजल इंजन के साथ दिया जाता है, जो 17.2 kmpl का माइलेज देता है. खास बात यह है कि यह गाड़ी आपकी फैमिली टूर के लिए भी अच्छी है और साथ ही इसको आप बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.
Maruti Suzuki Ertiga
मारुति सुजुकी का वैसे तो हर एक मॉडल सबके दिलों कर छाया रहता है. लेकिन अगर आप फैमिली टूर या फिर बिजनेस के लिए Maruti Suzuki Ertiga लेंगे तो इससे आपकी अच्छी कमाई होगी. इसमें आपको खास फीचर्स के साथ साथ ज्यादा स्पेस भी मिलता है. इंजन के ममलन में इसमें आपको 1462cc का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 6000rpm पर 77 किलोवाट मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 134nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहता है.
माइलेज के मामले में मारुति का ये मॉडल 26.08 km/kg तक का माइलेज देगा. कीमत अगर इसकी बताए तो इसकी कीमत ₹8,49,000 रुपये से शुरू है, जो की इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत ₹12,93,000 लाख रुपये तक चली जाती है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
Hero Xtreme 160R के लुक ने दी सभी की मात, फाड़ू फीचर्स के साथ सॉलिड इंजन