Home ऑटो Mahindra Bolero सड़कों पर भर रही दंभ, तगड़े इंजन में इतने में...

Mahindra Bolero सड़कों पर भर रही दंभ, तगड़े इंजन में इतने में खरीदें

Mahindra Bolero : महिंद्रा की Mahindra Bolero सड़कों पर काट रही बवाल, फर्राटेदार इंजन में तूफानी फीचर्स.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":153,"effects":16,"curves":52,"addons":173},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"279782553035211","type":"ugc"},{"id":"312246899002211","type":"ugc"},{"id":"416120330026211","type":"ugc"},{"id":"248763342029212","type":"ugc"},{"id":"357965719029211","type":"ugc"}]}}

Mahindra Bolero: महिंद्रा की गाडियां ऐसी गाड़ियों में शुमार की जाती है जिसको देख के ही ग्राहकों का दिल खुश हो जाता है. वहीं अगर आप शौकीन है पहाड़ों पर घूमने के या फिर अपनी पूरी फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के तो आपके लिए महिंद्रा की गाडियां रहती है एकदम बेस्ट.

महिंद्रा की खासकर Mahindra Bolero की बात करें तो यह एक ऐसी गाड़ी है जो जानदार और मजबूर गाड़ी के रूप में जानी और पहचानी जाती है. वहीं इसके अगर सभी इंटीरियर डेकोरेशन और साथ ही फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको सभी खास और आधुनिक फीचर्स और बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा बात आती है अगर इंजन की तो इंजन के मामले में इंजन इसका एकदम झक्कास और अधिक से अधिक पॉवर जेनरेट करने वाला दिया गया है. अगर आप इस गाड़ी को लेने की सोच रहे है तो जान लिजिए इसकी पूरी जानकारी कीमत से लेकर सभी फीचर्स तक.

Mahindra Bolero All Feature

शुरू करते है सबसे पहले Mahindra Bolero के सभी फीचर से, इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर मिलेंगे, इसके अंदर डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ,नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, म्यूजिक सिस्टम, कॉल और क्रूज कंट्रोल आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

Mahindra Bolero Price

Engine की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इंजन इसका रहेगा एकदम कड़क और सॉलिड. इसमें आपको 2.5-लीटर m2micro इंजन दिया गया है. यह इंजन 76 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क को जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.जो ज्यादा से ज्यादा पावर देगा.

Mahindra Bolero की कीमत

9.90 लाख रुपये से इसकी कीमत शुरू है. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है, जो ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. इसके अलावा महिंद्रा अपने ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा भी देता है.

Honda Activa Scooter खास फीचर के साथ कुल 18 हजार की रकम में खरीदकर लाएं, जानें मायलेज

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

 

Exit mobile version