Home ऑटो Mahindra Bolero ऑनलाइन यूज्ड मॉडल केवल 3.65 लाख रुपए में खरीदें, जानें...

Mahindra Bolero ऑनलाइन यूज्ड मॉडल केवल 3.65 लाख रुपए में खरीदें, जानें पूरी डिटेल

Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो का अच्छा और एकदम बेहतरीन कंडीशन वाला मॉडल अब ₹400000 से कम कीमत में अभी खरीदकर ले आएं घर.

Mahindra Bolero: इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर महिंद्रा की गाड़ियां जानदार और दमदार बॉडी के लिए जानी जाती है. दबंग लुक वाली अगर कोई गाड़ी लेना चाहता है, तो दबंग गिरी करने के लिए लोग महिंद्रा बोलेरो की ही गाड़ी लेते हैं. महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी पॉपुलर गाड़ी है, कि लोग इस गाड़ी को गांव से लेकर शहर तक अपने घर पर रखना पसंद करते हैं.

इस एसयूवी में आपको बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर दिया जाता है. इसमें अपको ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी भी मिलती है. वहीं इसका धाकड़ और दमदार इंजन तूफान भरी पावर देकर फराटे भरता है. इसके अलावा इसमें अपको कई सारे बेहतरीन और सुरक्षा से भरे सुरक्षित फीचर्स भी दिए जाते हैं.

Mahindra Bolero Engine

महिंद्रा बोलेरो में मिलने वाले अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1493 सीसी का इंजन दिया जाता है. यह इंजन अपको 3600 आरपीएम पर 74.96 bhp का अधिकतम पावर और 1600-2200 आरपीएम पर 201 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Mahindra Bolero Price

कीमत की डिटेल्स दे तो अपको बता दें महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) को आप शो रूम से 9.79 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में देख सकते है. इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट आपको करीब 10.80 लाख रुपये तक में मिलेगा. लेकिन आप इसका सेकंड हैंड मॉडल सस्ते में खरीदकर इसको अपना बना सकते हैं. तो अगर आप तैयारी कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो का यूज्ड मॉडल लेने की, तो आईए जानते हैं कहां पर आपको मिलेगा इसका सेकंड हैंड अच्छी कंडीशन वाला मॉडल.

Used Mahindra Bolero Details

अगर आप महिंद्रा का सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते हैं तो 2014 मॉडल महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) का लिस्ट किया गया है. यह मॉडल आपको Carwale वेबसाइट पर मिल जायेगा.यह लिस्ट है डीजल इंजन एसयूवी पर जो कि 85,000 किलोमीटर तक चली हुई है. इस गागी की कीमत लिस्ट की गई है 3.65 लाख रुपये. यहां तक की इसको लेने के लिए इस पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. आप इसको फाइनेंस के जरिए केवल 6,569 रुपये की मंथली ईएमआई पर अपना बना सकते है.

इसके अलावा एक और मॉडल Carwale वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है. जो 2014 मॉडल महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) का है. यह अब तक 1,15,000 किलोमीटर तक चली हुई एसयूवी गाड़ी है जो डीजल इंजन पर आपको मिलेगी. इसकी कीमत आपको 4.9 लाख रुपये देनी होगी. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो आप इसके लिए हर महीने 8,819 रुपये की मंथली ईएमआई दे सकते है.

Tata Nexon 1 लाख की पेमेंट कर अभी लाएं घर, जानें पूरा EMI प्लान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version