Home ऑटो Tata Nexon 1 लाख की पेमेंट कर अभी लाएं घर, जानें पूरा...

Tata Nexon 1 लाख की पेमेंट कर अभी लाएं घर, जानें पूरा EMI प्लान

Tata Nexon: टाटा की Tata Nexon अब केवल एक लाख रुपए की डाउन पेमेंट कर अभी लेकर आएं अपने घर, जानें महीने की ईएमआई.

Tata Nexon: टाटा ऑटो बाजार के अंदर काफी अच्छी सेल्स के पायदान पर है. आए दिन बाकी अन्य एसयूवी गाड़ियों को टाटा की गाड़ियां टक्कर दे रही है. इसी बीच टाटा की Tata Nexon काफी डिमांड में देखी जा रही है. यह गाड़ी इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर काफी खरीदी जा रही है. तो अगर आप भी इस गाड़ी को लेना चाहते है तो आप इसको एक लाख तक के डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते है.

टाटा की टाटा नेक्सन (Tata Nexon) अपको शानदार लुक के साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिलने वाली है. इस गाड़ी में आपको शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. सभी फीचर्स इसके आपको डिजिटल और स्मार्ट स्मार्ट दिए जाते है. अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो आइए जानते है इस गाड़ी का पूरा ईएमआई प्लान और बाकी के अन्य फीचर्स.

Tata Nexon Price

टाटा की Tata Nexon की कीमत की जानकारी भी आपको पहले बता देते है. इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर शुरू मिलेगी 8,09,990 रुपये से शुरू. यह कीमत इसकी एक्सशोरूम कीमत है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 9,07,704 रुपये तक हो जाती है. लेकिन आप इसको आसान फाइनेंस प्लान के साथ भी अपना बना सकते है. अगर आप इस गाड़ी को फाइनेंस पर लेना चाहते है तो जानिए इस गाड़ी का पूरा फाइनेंस प्लान.

Tata Nexon Finance Plan

अगर आप टाटा की Tata Nexon फाइनेंस पर लेने का विचार कर रहे है, तो आप इसको सिर्फ 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते है. ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से आपको इस गाड़ी के लिए बैंक से 8,07,704 रुपये का लोन लेना होगा. यह लोन ओके होने के बाद आपको लगभग 1 लाख रुपये बतौर डाउन पेमेंट देनी होगी. यह लोन आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर देना होगा. जो की पूरे 5 वर्ष के लिए दिया जायेगा. इसके बाद आपको हर महीने केवल 17,082 रुपये की मंथली ईएमआई देनी है.

Tata Nexon Solid Powerful Engine

Tata की इस गाड़ी के इंजन की जानकारी दे तो अपको इसमें धाकड़ इंजन दिया जा रहा है. इसमें अपको पावरफुल तगड़ा वाला 1199 सीसी का पॉवरफुल इंजन दिया जायेगा. यह इंजन अपको 118.27bhp का अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. बता दें यह एसयूवी आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.यहां तक की इस गाड़ी के माइलेज की जानकारी दे तो अपको इसके अंदर सर्टिफाइड 17.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

New Hyundai Creta में अब मिलेंगे सभी लग्जरियस तूफानी नए फीचर्स, जानिए कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

Exit mobile version