Bolero MaXX Pik-Up: भारत की सबसे फेमस गाड़ी के बारे में बात करें तो ऐसी कई गाड़ी सामने आती है जिसे हर कोई पसंद करता है. हर कोई अपने घर ऐसी गाड़ी लेकर जाना पसंद करता है जो की पावरफुल इंजन और सॉलिड लुक में हो. देशभर में अगर ऑटो सेक्टर की बात की जाए तो एक अच्छी पोजीशन पर महिंद्रा कंपनी आती है. हम बताते हैं महिंद्र कंपनी ने अब लॉन्च करदी है अपनी एक बेहतरीन और शानदार गाड़ी. इस महिंद्रा की गाड़ी का नाम है Bolero MaXX Pik-Up.
यह एक ऐसी गाड़ी है जिसको लोग शानदार और जानदार गाड़ी के तौर पर देखते है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें काफी शानदार और धमाकेदार फिचर्स मिलने वाले हैं. जिसे देखकर आप भी उसको बेहद पसंद करने लगेंगे. साथ ही चाहेंगे कि जल्द से जल्द यह गाड़ी आपके घर आ जाए. चलिए इसके बारे में और जानते हैं और बताते हैं आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में वो भी विस्तार से.
Bolero MaXX Pik-Up के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस गाड़ी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, इस 2023 Bolero MaXX Pik-Up में आपको बिंदास और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. इसमें आपको एक्सपेंस मैनेजमेंट, हेल्थ मॉनिटरिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाई स्पीड अलर्ट आदि. जैसे तमाम फीचर्स मिलने वाले है.
Bolero MaXX Pik-Up का दमदार और टिकाऊ इंजन
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो, इस गाड़ी यानी की 2023 Bolero MaXX Pik-Up के सभी वेरिएंट्स में आपको 2.5 लीटर वाला डीजल इंजन मिलने वाला है. जो कि 71PS पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करेगा. जिसकी पावर 81PS पावर है, जो कि 220Nm पिक टॉर्क जेनरेट करेगा.
Bolero MaXX Pik-Up की कीमत
अगर इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो इंडियन मार्केट में इस गाड़ी की शुरुआती वेरिएंट की कीमत लगभग 7.85 लाख रुपये से शुरू होकर 8.34 लाख रुपये तक की है. वहीं इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी मिलने वाला है. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआत की कीमत 8.25 लाख रुपये स्टार्ट है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.