Home ऑटो लॉन्च से पहले लीक हुईं Mahindra Thar 5 डोर की तस्वीरें, चेंज...

लॉन्च से पहले लीक हुईं Mahindra Thar 5 डोर की तस्वीरें, चेंज हुआ लुक और अब ये फीचर्स मिलेंगे एक्ट्रा

Mahindra Thar Roxx में 1.5-लीटर का इंजन मिलेगा, हाई पावर के लिए इसमें चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी।

Mahindra Thar Roxx
Mahindra Thar Roxx

Mahindra Thar Roxx launch: महिंद्रा अपनी थार का नया 5 डोर वर्जन लेकर आने वाला है। ये नया वेरिएंट 15 अगस्त को लॉन्च होगा। शनिवार को लॉन्च से पहले इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर के फोटो लीक हुए हैं, जो देखने में एक दम धांसू लग रहे हैं। नई थार में लोगों को पीछे दो की जगह चार डोर मिलेंगे जिससे पीछे बैठने वालों को समस्या नहीं होगी। इस कार में बुट स्पेस, रियर सीट पर बड़ा लेग स्पेस और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगाई गई हैं। बोनट को फिर से डिजाइन किया गया है इसके अलावा बोनट में भी नयापन दिया गया है।कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। इस नई कार में क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जर का ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग

Mahindra Thar Roxx के फीचर्स 

Mahindra Thar Roxx में 1.5-लीटर का इंजन मिलेगा, हाई पावर के लिए इसमें चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। समें 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच की स्क्रीन, और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिल सकता है। नई एसयूवी में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलेगा, जो ड्राइवर को चारों टायरों पर अधिक कंट्रोल देता है।

Mahindra Thar Roxx की कीमत

महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगे हैं, इस कार के फ्रंट में लगी ग्रिल को अलग स्लॉट की डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।नई थार रोक्स को पेट्रोल और डिजाइन इंजन में पेश किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेग जो 160hp/175hp की पावर और 330Nm/380Nm का टॉर्क ऑफर कर सकता है।ये एसयूवी डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर में चार एयरबैग के साथ आएगी।फिलहाल कंपनी ने अपनी नई थार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग

Exit mobile version