Mahindra TUV 300 T6 शानदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ केवल 4.30 लाख में खरीदें, जानें डिटेल्स

Mahindra TUV 300 T6: महिंद्रा की Mahindra TUV 300 T6 शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में खरीदें, जानें कीमत.

Mahindra TUV 300 T6: अगर आप कोई सेवन सीटर गाड़ी लेने का विचार कर रहे है, तो इस लिस्ट में महिंद्रा की गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकने में आगे रहती है. अगर कोई भी ग्राहक 7 सीटर गाड़ी लेता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले महिंद्रा की हो गाड़ी लेने की आती है.

महिंद्रा की गाड़ियां जानदार और दमदार बॉडी और डिजाइन के लिए चर्चा में बनी रहती है. इसी बीच अपको बता दें इस समय महिंद्रा का एक मॉडल जमकर सुर्खियों में है. पहले अपको इस मॉडल का नाम बता देते है.

इस मॉडल का जिक्र हम कर रहे है उसका नाम है Mahindra TUV 300 T6 एसयूवी मॉडल. जानदार लुक और दमदार इंजन के साथ यह मॉडल अपको मिल रहा है. वहीं इसके अंदर सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और तगड़े तूफानी मिलेंगे. वहीं इंजन के मामले में यह इंजन एकदम धांसू और सॉलिड मिलेगा. तो अगर आप भी इस गाड़ी को लेने वाले है तो अब अपको इसका यूज्ड अच्छी कंडीशन वाला मॉडल केवल 4.30 लाख में मिल जाएगा. चलिए जानते है कैसे और इस गाड़ी की पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.

इंजन डिटेल्स

शुरू करते हैं इस महिंद्रा के मॉडल के इंजन से, इसके अंदर अपको 1493 cc का 3 सिलेंडर वाला दमदार डीजल इंजन देखने को मिलने वाला है. यह इंजन आसानी से लगभग अपको 100 bhp की अधिकतम पावर तथा 240 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा. ये एक 7 सीटर गाड़ी है जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. मायलेज की जानकारी दें तो अपको बता दें इसका मायलेज अपको 18.49 Kmpl का ARAI क्लेम माइलेज देखने को मिलने वाला है.

प्राइस डिटेल्स

कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इसकी कीमत अपको 9.14 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. यह कीमत विद टैक्स के साथ ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है.

वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसका यूज्ड मॉडल यानी सेकंड हैंड मॉडल भी आराम से 4.30 लाख तक में ले सकते है. यह मॉडल अपको ऑनलाइन वेबसाइट कार देखो ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट है. यह गाड़ी अब तक केवल 35,947 किलोमीटर तक ही चली हुई है.

Hyundai Grand 18.9kmpl के मायलेज संग खरीदें, जानें खास फीचर्स और कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles