Mahindra XUV 300: नई नई गाड़ियां चाहे जितने भी लॉन्च हो जाए लेकिन जो बात और जो दम महिंद्रा की गाड़ियों में होता है वो किसी गाड़ी में कहां. महिंद्रा की गाड़ियां ऑटो सेक्टर के अंदर दमदार और सॉलिड गाड़ियों के लिए जानी और पहचानी जाती है. आए दिन महिंद्रा की सेल्स टॉप 10 कारों में शामिल होती है.
इसी बीच महिंद्र द्वारा लॉन्च की गई है फाड़ू और दबंग लुक वाली Mahindra XUV 300 एसयूवी. जिसका लुक एकदम किलर और फीचर्स एकदम मस्त और जबरदस्त है. इसके अलावा इस महिंद्रा के Mahindra XUV 300 मॉडल के इंजन की अगर बात करें तो इंजन इसका एकदम बवाल और ज्यादा पावर जेनरेट करने वाला दिया गया है. बाकी इस गाड़ी में क्या खास है आइए जानें.
Mahindra XUV 300 में मिलेंगे न्यू फीचर्स
इस Mahindra XUV 300 में मिलने वाले सभी फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको सारे फीचर्स एकदम न्यू एडवांस और आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है. डिजिटल फीचर के मामले में इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, फ्रंट पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डिस्प्ले, एबीएस, आईएसओफिक्स ,चाइल्ड सीट लॉक आदि जैसे सभी सेफ्टी दिए जा रहे है.
Mahindra XUV 300 का तगड़ा और पॉवरफुल इंजन
Mahindra XUV 300 में आपको मिलने वाला है एकदम धांसू और पॉवरफुल इंजन. इसका इंजन आपको मिलेगा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 5,000 rpm पर 130 PS और 1,500-3,750 rpm पर 230 Nm पीक टॉर्क तक जेनरेट करने में सक्षम है. माइलेज के मामले के यह गाड़ी एक लीटर पर 28km तक माइलेज देगी.
Mahindra XUV 300 की कीमत
कीमत की जानकारी दे तो ऑटो बाजार के अंदर इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये की कीमत से शुरू होकर 14.76 लाख रुपये तक जाती है, यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है. ऑन रोड होने पर यह कीमत पर भी अधिक हो जाती है. इसके अलावा अगर आप इस महिंद्रा की गाड़ी को फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं, तो यह सुविधा भी आपको उपलब्ध मिल जाएगी.
Maruti Suzuki Swift अब बिंदास फीचर के साथ न्यू मॉडल में पेश, जानिए कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।