New Mahindra XUV200 SUV : नए नए मॉडल के साथ महिंद्रा की गाड़ियां दस्तक देती रहती है. इसी कड़ी के अंदर अब एक और नई धाकड़ महिंद्रा की एसयूवी ने दस्तक दे डाली है.
महिंद्रा की इस नई एसयूवी का नाम हैं New Mahindra XUV200 SUV इसका लुक काफी लक्जरी टाइप दिया गया है. वहीं इसका डिजाइन एकदम अलग और एकदम सॉलिड धाकड़ दिया गया है जो लोगों को काफी पसंद आने वाला है. इंजन के मामले के यह गाड़ी फर्राटे भरने वाली है. इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आइए नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से जानते है.
New Mahindra XUV200 SUV इंजन
New Mahindra XUV200 SUV के इंजन में आपको दो अलग अलग इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे है. पहला इंजन इसका आपको 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 110 एचपी की पॉवर और 200 न्यूटन मीटर Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. वहीं इसका दूसरा इंजन आपको इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 115hp और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में में सक्षम रहने वाला है.
New Mahindra XUV200 SUV फीचर्स
New Mahindra XUV200 SUV में आपको पूरे नए और लेटेस्ट वर्जन वाले फीचर्स दिया जाना तय है. इसके अंदर आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, नेवीगेशन, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज , डिजिटल कंसोल, डिजिटल डिस्पले, सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS , हिल स्टार्ट एसिसिट, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सभी सेफ्टी और एडवांस फीचर्स इसमें आपको मौजूद मिलेंगे.
New Mahindra XUV200 SUV कीमत
New Mahindra XUV200 SUV की कीमत आपको बाजार में 8 लाख की शुरुआती कीमत पर पढ़ने वाली है. वहीं इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
https://vidhannews.in/auto/new-tata-nano-electric-will-knock-with-a-chic-look-know-the-price-with-a-range-of-up-to-300km-04-09-2023-66288.html?amp=1
https://vidhannews.in/auto/new-variant-of-maruti-suzuki-brezza-launched-know-special-features-and-price-04-09-2023-66282.html?amp=1