Home बिजनेस Inflation Down: क्या जल्द महंगाई से मिलेगी राहत? प्याज, टमाटर के अलावा...

Inflation Down: क्या जल्द महंगाई से मिलेगी राहत? प्याज, टमाटर के अलावा इस चीजों के दाम कम होने से मिल रहे हैं कुछ संकेत

Inflation Down: पिछले महीने यानी कि अगस्त में टमाटर के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा सब्जियों, चावल, गेहूं, दूध और दालों के दामों में भी तेजी से गिरावट देखी जा सकती है, आइए बताते है कि कब तक आपको महंगाई से राहत मिल सकती हैं...

Inflation Down: पिछले कुछ दिनों में ये देखा गया है कि रसोई की कई चीजों समेत खाने-पीने की कई वस्तुओं के घटती कीमतों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सितंबर में पेश होने वाले आंकड़ों में महंगाई दर में और गिरावट देखने को मिलेगी। अगस्त में टमाटर के दामों में जहां बेहतर गिरावट देखी गई है वहीं सब्जियों, दूध, चावल, गेहूं, और दालों की कीमतों में नरमी होने के बाद से आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में महंगाई कम देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े:- Government Jobs 2023 : 10वीं और 12वीं पास वालों के लिए निकली सेना में भर्ती, इन सभी पदों पर करें ऐसे आवेदन

Inflation Down: 10.6 फीसदी से घटकर हुई अगस्त में 9.5 फीसदी

केंद्र सरकार महंगाई को कम करने के लिए कई बेहतर कदम उठा रही है सरकार ने निर्यात पर शुल्क को भी कम कर दिया है और कई खाने पीने की चीजों पर टैक्स भी कम कर दिया है जिसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है।

इक्रा ने उम्मीद जताई है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक महंगाई दर जहां जुलाई में 10.6 फीसदी थी वहीं अब घटकर अगस्त में 9.5 फीसदी तक हो गई है और अब सितंबर में ये छह फीसदी तक पहुंचने के आसार जताएं जा रहे है।

खरीफ की फसलों की बुआई में बढ़त

देश के कई राज्यों में खरीफ की फसलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़त देखने को मिली है और आंकड़ों के मुकाबिक पिछले साल 25 अगस्त में यूपी में 0.52 मिलियन हेक्टेयर तो वहीं राजस्थान में 0.37 मिलियन हेक्टेयर में ज्यादा बुआई दिखी है। बिहार में धान की 0.46 मिलियन हेक्टेयर और छत्तीसगढ़ में 0.42 मिलियन हेक्टेयर खेती की बढ़त हुई है।

मुख्य फसलों का रकबा

कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत धान की फसल बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में पिछले साल से ज्यादा हुई है दालों की फसल में भी रिकॉर्ड तोड़ बढत मिली है। की बात की जाए तो राजस्थान और झारखंड में ये पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version