
Maruti Alto : नई नई गाड़ियों के बीच मारुति की गाड़ियां सबसे अधिक बिक्री करने वाली और सबसे ज्यादा पसंद आने वाली गाड़ियों में शुमार है. इसी बीच अगर मारुति की मारुति ऑल्टो की अगर बात की जाए तो यह गाड़ी सभी लोगों को काफी पसंद आती है. साथ ही इसकी बिक्री और गाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा होती है.
इसी चीज को देखते हुए अब मारुति ने अपनी मारुति अल्टो को नए फीचर और नए लुक के साथ अपडेट कर लॉन्च कर डाला है. जी हां दोस्तों अब आपको न्यू Alto K10 ऑटो बाजार में देखने को मिलने वाली है. इसका लुक और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सभी के दिलों पर राज करने वाले है. वहीं इसमें मौजूद तगड़ा इंजन सबके दिलों पर राज करेगा. तो आइए जान लीजिए सभी डिटेल्स इस गाड़ी की पूरे विस्तार से.
Alto K10 Details
सबसे पहले आपको जानकारी दे दें, मारुति द्वारा इस न्यू अल्टो k10 को चार नए वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. वहीं इस Alto K10 का इंजन बताए तो, इसमें आपको एकदम बिंदास और सॉलिड इंजन दिया है. इसमें आपको 796 सीसी का इंजन प्रदान होगा. जो 12 वोल्व का इंजन है, यह इंजन 35.3 किलोवाट का पावर और 69 nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इस कार में सीएनजी वेरिएंट भी मौजूद है.
Alto K10 Maylage
Alto K10 का माइलेज एकदम बिंदास और बेहतरीन है. इसमें अपको लगभग 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का पेट्रोल पर माइलेज मिलेगा. वहीं इस कार के सीएनजी वेरिएंट में आपको प्रदान होने वाला है करीब 31 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज.
Alto K 10 Fetaures
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इस नई वाली मारुति की ऑल्टो में आपको एकदम न्यू और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. इसमें अपको डिजिटल फीचर्स मिलेंगे, जैसे की डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, चाइल्ड लॉक और एयर बैग जैसी सभी सुविधाएं मिलने वाली है.
Alto K10 Price
कीमत की अगर बात करें तो
इसकी कीमत शुरू है 4 लाख रुपये से लेकर. यह इसकी शो रूम प्राइस है.
https://vidhannews.in/auto/tvs-jupiter-scooterknow-the-features-price-offer-21-10-2023-75099.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे