Home ऑटो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 Seater Car, महज 5.33 लाख...

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 Seater Car, महज 5.33 लाख है कीमत

Maruti Eeco में हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं, जो खराब रास्तों पर इसे आसानी से निकलने में मदद करते हैं इस कार में 5 सीटर, और 7 सीटर दोनों ऑप्शन आते हैं।

Maruti Eeco: इंडिया में बड़ी फैमिली गाड़ियों का चलन है, यहां लोगों को किफायती कीमत पर हाई माइलेज कार चाहिए। इंडिया में ऐसी कई सस्ती गाड़ियां हैं। लेकिन मारुति सुजुकी की एक बार है, जो सबसे ज्यादा बिकती है इस कार का नाम है Maruti Eeco. इस कार में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

Maruti Eeco  के फीचर्स

Eeco में 11 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, कार का बेस वेरिएंट की कीमत 5.29 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 8.32 लाख रुपये तक जाती है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। बीते जुलाई महीने में Maruti Eeco की 11,916 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,037 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। हर महीने ईको की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक जाती हैं।

Maruti Eeco में बड़ा बूट स्पेस

Maruti Eeco में हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं, जो खराब रास्तों पर इसे आसानी से निकलने में मदद करते हैं इस कार में 5 सीटर, और 7 सीटर दोनों ऑप्शन आते हैं। इसमें चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स और बड़ी हेडलाइट दी गई हैं। ये कार लंबी टेललाइट के साथ आती है। इसमें बड़ा बूट स्पेस और डिजिटल मीटर मिलता है।

Maruti Eeco में पावर विंडो 

माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर ईको 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। कार में सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट मिलता है। कार में एसी, पावर स्टीयरिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। कार के टॉप मॉडल में रियर सीट पर पावर विंडो भी आते हैं।

ये भी पढ़ें: CNG में आएगी Tata की ये नई कार, लग्जरी के साथ मिलेंगे फुल एडवांस फीचर्स, जानें कीमत

ये भी पढ़ें:इस खास फीचर के साथ लॉन्च हुआ TVS का नया स्कूटर, बताएगा रास्ता और करेगा आपसे बात

Exit mobile version