Home ऑटो आने वाली है ये नई हाइब्रिड सेडान कार, किफायती कीमत और 30...

आने वाली है ये नई हाइब्रिड सेडान कार, किफायती कीमत और 30 की मिलेगी माइलेज

कार में 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में 177 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 Star सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।

2024 Maruti Dzire: इंडिया में ऐसी गाड़ियां ज्यादा बिकती हैं, जिनकी कीमत कम हो और वो हाई माइलेज देती हों। अब इलेक्ट्रिक के बाद बाजार में हाइब्रिड गाड़ियों का क्रेज है। इसी सेगमेंट में मारुजि सुजुकी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान Maruti Dzire का नया अपग्रेट वर्जन लेकर ने वाला है। ये नई कार हाइब्रिड इंजन में भी ऑफर हो सकती है। इसके अलावा पहले की तरह ये सीएनजी और पेट्रोल में आती रहेगी। बता दें ये कार बड़े बूट स्पेस के साथ आती है, जिससे इसमें अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है।

2024 Maruti Dzire में हाई स्पीड और पावर 

2024 Maruti Dzire में पेट्रोल पर 22.41 kmpl और सीएनजी पर 31.12 km/kg की माइलेज मिलेगी। यह कार कीलेस एंट्री और 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलगी। कार में 1.2 लीटर का दमदार इंजन मिलेगा। इस नई Maruti Dzire में हाई पिकअप के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और चार LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus ऑफर किए जाते हैं। कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं। ये कार हाई स्पीड के लिए 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

2024 Maruti Dzire का स्पेसिफिकेशन 

कार में 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में 177 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 2 Star सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। फिलहाल ये कार शुरुआती कीमत 8.01 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। अनुमान है कि Maruti Dzire का फेसलिफ्ट वर्जन मार्च 2025 तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें

Exit mobile version