Home ऑटो अब 5 की जगह 7 Seater में मिलेगी Maruti की ये कार,...

अब 5 की जगह 7 Seater में मिलेगी Maruti की ये कार, कीमत नहीं हुई…

Maruti Grand Vitara.अब ये कार 5 की जगह 7 Seater में अवेलेबल होगी। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Maruti Grand Vitara 7-Seater: बड़े परिवार के लिए लोगों को सात सीटर गाड़ियां पसंद आती हैं, इन गाड़ियों में सवारियों की संख्या के अलावा अधिक सामान लेकर सफर किया जा सकता है। इंडिया में मिडिल क्लास में सस्ती बिग साइज एसयूवी की डिमांड ज्यादा रहती है।

Maruti Grand Vitara 7-Seater का इंजन पावर 

इसी कड़ी में मारुति की एक धाकड़ कार है Maruti Grand Vitara.अब ये कार 5 की जगह 7 Seater में अवेलेबल होगी। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

Maruti Grand Vitara 7-Seater में इलेक्ट्रिक कब आएगी?

हाइब्रिड कार में ईंधन की खपत कम होती है। इसके अलावा पॉल्यूशन कम करने में भी मदद मिलती है। बता दें इसके अलावा कंपनी eVitara पर भी काम कर रही है, ये कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Maruti Grand Vitara 7-Seater की कीमत 

अनुमान है कि ये कार शुरुआती कीमत 10 लाख में ऑफर की जाएगी। बाजार में ये कार पहले से Hyundai Alcazar और MG Hector Plus से कम्पीट करेगी। बताया जा रहा है कि पुरानी के मुकाबले इस नई विटारा का व्हीलबेस बड़ा होगा जिसकी वजह से 3rd Row में ज्यादा स्पेस मिलेगा। इसकी लम्बाई भी 4 लीटर से ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version