Home गैजेट्स Year Ender 2024: जाते हुए इस साल में इन 10 फोन्स ने...

Year Ender 2024: जाते हुए इस साल में इन 10 फोन्स ने उड़ाया गर्दा, आप भी जानें कौन कितने फेवरेट

Year Ender 2024: साल 2024 बस अब जा ही रहा है और नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी है। भारत के मोबाइल बाजार में कई फोन ऐसे है जिनका पूरे साल डंका बजता रहा।

Year Ender 2024
Year Ender 2024

Year Ender 2024: भारतीय मोबाइल बाजार लो रेंज से हाई रेंज और मिड रेंज के फोन्स से लबालब है। साल 2024 में कई कंपनियों के फोन लॉन्च हुए और उन फोन्स का जादू यूजर्स के सर पर चढ़कर बोल रहा है। आज की खबर में हम आपको इस साल के 2024 में बेस्ट फेवरेट फोन्स के बारे में बताएंगे, चलिए जानते हैं

1. Honor X9b

ऑनर एक्स9 बी की कीमत की बात करें तो ₹21,490 है और कंपनी ने इस फोन 15th फरवरी को पेश किया था। फोन के फीचर्स और कैमरे की वजह से यह फोन भारतीय दर्शक के लिए काफी फेवरेट रहा है।

2. Realme Narzo 70 Pro

रियलमी नार्जो 70 प्रो की कीमत की बात करें तो यह ₹17,999 है और इसकी लॉन्च डेट मार्च 19th है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स और जबरदस्त कैमरा दे रखी है।

3. Vivo T3x 5G

वीवो टी3 एक्स की कीमत लगभग ₹12,999 है और इस फोन का कैमरा बेहद शानदार और बढ़िया है इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो अप्रैल 17th, 2024 है इस फोन की फीचर्स भी जबरदस्त है। फोन ने मोबाइल बाजार में काफी अच्छी छाप छोड़ी है।

4. Poco F6 5G

पोको एफ6 5जी की बात करें तो इसकी कीमत ₹24,999 है और इसकी लॉन्च डेट मई है, इस फोन में कई शानदार फीचर्स है फोन बेहतरीन लुक के साथ बाजार में आता है।

5. OnePlus Nord CE4 Lite 5G

यह फोन भी तकरीबन ₹20,999 और इसकी लॉन्च डेट जून 24th, 2024 है, यह फोन काफी बढ़िया और दमदार है।

6. CMF Phone 1 5G

करीब ₹15,999 रूपये में आता है और इसकी लॉन्च डेट जुलाई 8th, 2024 थी। इस फोन ने भारतीय बाजार में काफी धूम मचाई थी

7. iQOO Z9s 5G

आईक्यूओओ जेड9 एस की कीमत ₹19,999 है, इस फोन की लॉन्च डेट अगस्त 21st, 2024 है फोन में कई शानदार फीचर्स और लुक के साथ आता है।

8. Lava Agni 3 5G

लावा अग्नि 3 की बात करें तो करीब ₹20,999 है और इसकी लॉन्च डेट अक्टूबर 4th, 2024 है इस फोन मे कई शानदार फीचर्स है।

9. Samsung A16 5G

इस फोन की कीमत करीब ₹17,999 है और इसकी लॉन्च डेट अक्टूबर 18th, 2024 है और ये फोन बेहद ही शानदार है।

10. HMD Fusion

इस फोन की कीमत करीब ₹17,999 है और इसकी लॉन्च डेट नवंबर 29th, 2024 है।

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Also Read- http://Upcoming Smartphone In 2025: नये साल में लॉन्च होंगे हाईटेक फीचर्स वालें iPhone, OnePlus, Samsung के ये धांसु फोन, जानें अधिक

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

 

Exit mobile version