Maruti ने कर दी बल्ले-बल्ले, अपनी इस कार पर घटा दिए 2.65 लाख, जानें इसके दमदार फीचर्स

Maruti Invicto कार में सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। कार में रियर सीट पर भी चाइल्ड एंकरेज आती है।

Maruti Invicto: मारुति सुजुकी अपने बेड़े में हर सेगमेंट की कार ऑफर करता है। कंपनी के पास सस्ती सेडान हैं, हाई क्लास एसयूवी और मिड सेगमेंट में कई कार हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक बिग साइज कार है Invicto. कंपनी अपनी इस कार पर अब 2.65 लाख तक का डिस्काउंट कर रही है। ये हाई क्लास प्रीमियम कार है, जिसमें तेज रफ्तार के साथ न्यू जनरेशन स्टाइल मिलता है।

Maruti Invicto में 8 सीट मिलती हैं

ये 8 सीटर कार है, जिसमें बोल्ड और मस्कूलर लुक मिलता है। फिलहाल बाजार में इसकी कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है, जिस पर डिस्काउंट मिलेगा। कार में बड़े टायर और अलॉय व्हील मिलेंगे। जानकारी के अनुसार Maruti Invicto में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये कार सड़क पर हाई माइलेज के लिए 186bhp की अधिकतम पावर और 206Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Maruti Invicto में टच स्क्रीन सिस्टम 

कार में ऑटो एसी है, इसमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि मारुति इनविक्टो महज 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से पकड़ लेती है। इस कार में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। यह बिग साइज फैमिली एसयूवी है। इनविक्टो का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 kmpl है। फीचर की बात करें तो इनविक्टो में आपको 7-सीटर और 8-सीटर ऑप्शन में आती है, जैसी आपकी जरूरत वैसा मॉडल आप चुन सकते हैं।

Maruti Invicto में सेफ्टी के धांसू फीचर्स

कार में सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। कार में रियर सीट पर भी चाइल्ड एंकरेज आती है। मारुति अपनी इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा के अलावा फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी देती है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles