Home ऑटो Maruti New Dzire अब आधुनिक फीचर के साथ देगी 30 का मायलेज,...

Maruti New Dzire अब आधुनिक फीचर के साथ देगी 30 का मायलेज, जानें कीमत

Maruti New Dzire: मारुति की Maruti New Dzire अब शानदार और बेहतरीन लुक के होगी पेश, मिलेंगे यह सभी खास फीचर और तगड़ा इंजन.

Maruti New Dzire
Maruti New Dzire

LMaruti New Dzire: मारुति की गाडियां आज से नहीं बल्कि कई साल से सबके दिलों पर छाई रहती है. ऐसे में मारुति की न्यू डिजायर अब सबके दिलों पर जादू करने बहुत जल्द आ रही है. बता दें बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है मारुति अपनी न्यू वाली Maruti New Dzire गाड़ी.

इस गाड़ी का लुक अब सबसे हटके और सबसे अलग होने वाला है, जो सबके दिलों पर राज करेगा. इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है. वहीं इसका इंजन भी मौजूदा गाड़ी के मुकाबले तगड़ा होने वाला है.

Maruti New Dzire All Feature Details

सभी इसके अंदर मिलने वाले फीचर एक से बढ़कर एक दिए जा रहे है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइवर डिस्प्ले, म्यूजिक सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट, चाइल्ड लॉक,360 डिग्री कैमरा आदि जैसे सभी फीचर दिए है.

इंजन की जानकारी

इंजन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसका इंजन आपको 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, जो की 89 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम रहने वाला है.

कीमत और माइलेज जानें

कीमत की जानकारी भी ले लीजिए, कीमत इसकी आपको 8.01 लाख रुपये पढ़ने वाली है. वहीं इसका सीएनजी वर्जन आपको पढ़ेगा 10.26 लाख रुपए तक. मायलेज की जानकारी दें तो आपको बता दें इसका मायलेज आपको 22.41 kmpl का पढ़ने वाला है. वहीं इसके लॉन्च की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसका लॉन्च डेट अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन अनुमान है इसको बहुत जल्द लॉन्च करने की पूरी तैयारी जारी है. खबर तो ये भी है कि इसको इसी साल लॉन्च कर दिया जाएगा. सभी लोग इस गाड़ी का न्यू लुक में बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है.

 

कुछ ही साल कम चली हुई अधिक कीमत में Mahindra XUV300 खरीदें, जानिए डिटेल

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews  Twitter  , Kooapp  और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version