Home ऑटो झन्नाटेरदार लुक में रापचिक फीचर संग खरीदें Maruti SUV Brezza, जानिए कीमत...

झन्नाटेरदार लुक में रापचिक फीचर संग खरीदें Maruti SUV Brezza, जानिए कीमत की डिटेल्स

Maruti SUV Brezza: Maruti की न्यू Maruti SUV Brezza शानदार लुक के साथ सॉलिड बॉडी के साथ देगी दस्तक, मचा देगी भौकाल.

Maruti SUV Brezza: मारुति की गाड़ियां हर बार अगर नए तरीके से लॉन्च की जाती है तो कमाल और धमाल कर देती है. इसी बीच चर्चा है बहुत जल्द मारुति की एक और नई एसयूवी गाड़ी दस्तक देकर सबको हैरान करने वाली है. यह गाड़ी मारुति की न्यू Maruti SUV Brezza गाड़ी होगी. लुक के मामले में इसका Interior और Exterior डिजाइन काफी खूबसूरत दिया जाने वाला है.

बहुत ही सुंदर लुक और साथ ही सारे के सारे बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ यह एसयूवी एंट्री करेगी. सभी बेहतरीन और सुरक्षा भरी फैसिलिटी इस नई आने वाली एसयूवी में आपको अवेलेबल मिलेगी. आइए जानते है पूरे विस्तार से इस गाड़ी के अंदर और क्या कुछ खास आपको मिलने वाला है.

Maruti SUV Brezza Price

सबसे पहले शुरू करते है इस गाड़ी की कीमत से. मारुति की ओर से आने वाली नई ब्रेजा के मॉडल की कीमत मात्र ₹ 8 लाख रुपए होने की संभावना जताई गई है. इस पर ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

Maruti SUV Brezza Engine

ईंजन की स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें आपको लाजवाब और दमदार इंजन दिया जाने वाला है.
इसमें अपको एक 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन अपको 103 bhp की पावर और 137 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने वाला है.

Maruti SUV Brezza All Features

फिचर्स की बात करें तो सारे फीचर एकदम धांसू इसमें अपको मिलने वाले है. इसमें apoo ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, ड्राइवर डिस्प्ले, 9-इंच का SmartPlay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Auto और Apple CarPlay, 360-डिग्री कैमरा, चाइल्ड लॉक, कैमरा व्यू, पार्किंग सेंसर , वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, इलेक्ट्रिकल सनरूफ, डिजिट स्पीड मीटर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है. इसके अलावा इसके सेफ्टी फीचर्स के लिए आपको कई सारे सुरक्षा भरे फीचर भी मिलने वाले है. अब इसको कब तक लॉन्च किया जायेगा ये देखने वाली बात रहेगी.

 

फोन मार्केट में कटा गदर OnePlus Nord N30 SE ने बिखेरे जलवे, जानें खास फीचर्स और कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version