
OnePlus Nord N30 SE: चाइनीस फोन कंपनी इंडियन फोन बाजार में तहलका मचा रखा है. वहीं अगर बात वनप्लस के स्मार्टफोन की करें तो हर बार वनप्लस के स्मार्टफोन शानदार लुक के साथ बिंदास कैमरा क्वालिटी में अवेलेबल होते हैं. इसी बीच वनप्लस के एक हैंडसेट की चर्चा काफी तेजी से चल रही है.
वनप्लस के हैंडसेट का नाम है वनप्लस नॉर्ड N 30 SE (OnePlus Nord N30 SE 5G) स्मार्टफोन. सबसे पहले आपको इस फोन में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो आपको बता दे यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला है. इसके अलावा फोन में वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन बिंदास कैमरा भी दिया गया है जिससे आप बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाले फोटो वीडियो ले सकते हैं. अगर आप इस फोन को खरीदने वाले हैं तो डिटेल में जान लीजिए इसकी सारी स्पेसिफिकेशन.
बैटरी की जानकारी
सबसे पहले शुरुआत करते हैं इसकी दमदार बैटरी से पावर के लिए इसमें आपको बेहतरीन सुपर फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी गई है. अपको इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. जो आपके स्मार्टफोन को कुछ मिनट में हंड्रेड परसेंट चार्ज कर देगी.
OnePlus Nord N30 SE की कीमत
कीमत की अगर बात करें तो वनप्लस का यह स्मार्टफोन यानि
वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई का 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को आप मात्र 13,600 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते है.
वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दे तो अपको इस वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई में फुल्ली एचडी प्लस वाली 6.72 इंच की 2,400 x 1,080 पिक्सल के साथ एलसीडी पैनल स्क्रीन दी जा रही है. जो अपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में मिलेगी. इस स्क्रीन का मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC चिप के साथ है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13-आधारित OxygenOS 13.1 के साथ रन करेगा.
वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई का शानदार और बिंदास कैमरा
इसके अपको वीडियो और फोटोग्राफी के लिए पीछे की साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. पहला कैमरा इसका आपको 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ दिया जा रहा है और इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा अपको एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस के साथ मिलेगा. इसके अलावा फ्रंट में अपको सेल्फी के लिए और वीडियो चैट के लिए 8 -मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
10,000 रुपए की छूट के साथ Amazon से करें ऑर्डर Realme narzo N55 5G Smartphone
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे