Home ऑटो 24.34 Kmpl के मायलेज के साथ केवल 3 लाख तक में खरीदें...

24.34 Kmpl के मायलेज के साथ केवल 3 लाख तक में खरीदें Maruti WagonR

Maruti WagonR: मारुति का Maruti WagonR का यह वाला मॉडल अब आधे दाम में लाएं घर, जानें ऑफर की पूरी डिटेल्स.

Maruti WagonR: अगर आप भी ऐसी गाड़ी लेने का विचार कर रहे है, जो कम पेट्रोल के खर्च के साथ ज़्यादा लंबा सफर तय करवाए, तो इस लिस्ट में बेस्ट मायलेज देने वाली गाड़ी कोई और नहीं बल्कि मारुति की Maruti WagonR है.

मारुति कार निर्माता कंपनी की Maruti WagonR गाड़ी एक ऐसी 5 सीटर कार है जो आपके एकदम बजट के अंदर रहती है. वहीं इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम आकर्षित कर देने वाले है. इसके अलावा इसका इंजन एकदम तगड़ा और धुआंधार है. तो अगर आप इस गाड़ी को लेनें का विचार कर रहे है तो आइए जानें केवल 3 लाख में यह गाड़ी अपको कैसे मिलेगी.

इंजन की डिटेल्स

सबसे पहले अपको इसके इंजन की जानकारी दे देते है. इसका इंजन अपको तगड़ा वाला धांसू 1197 cc का दमदार इंजन के रूप में मिलेगा. जो अच्छी पॉवर जेनरेट कर अच्छा मायलेज देगा. यह इंजन अपको 4 सिलेंडर वाला दमदार पेट्रोल इंजन के साथ 88.50 bhp की अधिकतम पावर और 193 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं यह कार तकरीबन 24.43 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देती है.

Maruti ZXI AMT 1.2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

अगर आप इस मारुति WagnoR के ZXI AMT 1.2 वेरिएंट को ले रहे है, तो अपको इसके सभी फीचर्स एकदम न्यू आर डिजिटल मिलेंगे. इसके अंदर अपको 32 लीटर तक का फ्यूल टैंक कैपेसिटी, डिजिटल स्पीड मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, चाइल्ड लॉक, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी फंक्शन, आदि जैसे सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए है.

Maruti ZXI AMT 1.2 वेरिएंट की कीमत जानें

Maruti ZXI AMT 1.2 वेरिएंट की कीमत की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6.78 लाख़ तक रखी गई है. लेकिन आप इसका सेकंड हैंड मॉडल आधे दाम में खरीद सकते है. आइए जानते है कहां आधे दाम में यह गाड़ी अपको मिलेगी.

अगर आप इस मॉडल की सेकंड हैंड गाड़ी लेने की सोच रहे है तो अपको इसका एक मॉडल मात्र 39,422 किलोमीटर चला हुआ cardekho की वेबसाइट पर केवल 3 लाख में मिले जायेगा.

Hero Splendor Plus Sports ने अपने शानदार माइलेज से उड़ाए सबके परखच्चे, जानें कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version