New लुक वाली Swift ने मचाई धूम, फीचर्स और इंजन देख सबके छूटे पसीने

Maruti Suzuki Swift : ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी एक ऐसी गाड़ी का नाम है जो अपने नाम से ही बिकती है

Maruti Suzuki Swift : ऑटो सेक्टर में मारुति सुजुकी एक ऐसी गाड़ी का नाम है जो अपने नाम से ही बिकती है. मारुति की गाड़ियां हर एक गाड़ी को जबरदस्त टक्कर देती है. चाहे वह सेल्स के मामले में हो या फिर उसके फीचर्स और इंजन के मामले में. अगर बात करें मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की तो मारुति सुजुकी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट Maruti Suzuki Swift सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.

मिडिल क्लास से लेकर अपर क्लास तक के लोग मारुति सुजुकी स्विफ्ट को लेना पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें मारुति सुजुकी स्विफ्ट अब एक नए वर्जन के साथ नए लुक में लॉन्च हो गई है. इस बार मारुति की यह कार आपको Maruti Suzuki Swift New Variant में मिलने वाली है. इसके अंदर मिलने वाला इंजन भी एकदम अपडेट है फीचर्स भी एकदम न्यू होंगे. आइए ज्यादा जानकारी के लिए विस्तार से जानते हैं कि इस नई वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट में आपको क्या कुछ नया मिलेगा.

Maruti Suzuki Swift New Variant Detail & Engine

आपको बता दें इस न्यू Maruti Suzuki Swift में आपको दिया जा रहा है 1197cc का K Series Dual jet इंजन. ये इंजन आपको 4400 rpm पर 113Nm का टॉर्क और 6000 rpm पर 88.50bhp की पावर देने में सक्षम रहने वाला है.

Maruti Suzuki Swift New Variant Features

इस Maruti Swift में मिलने वाले अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के तौर पर लो फ्यूल वार्निंग लाइट इंडिकेटर (Low Fuel Warning Light Indicators), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), ऑटो ऐसी ( Auto Air Conditioner), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), नेविगेशन सिस्टम, सीट बेल्ट अलर्ट और पार्किंग सेंसर जैसे तमाम डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स दिए गए है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles