Home ऑटो नया Suzuki Access 125 स्कूटर देगा Activa को मात, लेटेस्ट फीचर्स ने...

नया Suzuki Access 125 स्कूटर देगा Activa को मात, लेटेस्ट फीचर्स ने किया सबको दीवाना

Scooter : भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाला अगर कोई स्कूटर है तो वह होंडा का होंडा एक्टिवा है.

Scooter : भारतीय ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाला अगर कोई स्कूटर है तो वह होंडा का होंडा एक्टिवा है. अब होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देने के लिए सुजुकी ने भी अपना एक स्कूटर पेश कर डाला है. बता दें, एक सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा लोग होंडा एक्टिवा का ही स्कूटर लेते है. चाहे महिलाएं हो या फिर बुजुर्ग हर कोई एक्टिवा ही लेना पसंद करता है. लेकिन अब एक्टिवा को काफी कड़ी टक्कर देने आ गया है सुजुकी का एक नया स्कूटर.

इस बार सुजुकी ने जो ऑटो सेक्टर में स्कूटर उतारा है उसका लुक और डिजाइन एकदम आकर्षित दिया गया है. वहीं सुजुकी के स्कूटर का नाम पहले आपको बता देते हैं. इस स्कूटर का नाम है Suzuki Access 125, सुजुकी के स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स और शक्तिशाली इंजन मिलेगा. वहीं सुजुकी कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर एक्टिवा की सेल को अच्छी मात देने वाला है. इस स्कूटर की ज्यादा जानकारी के लिए इस खबर अंत तक पढ़ें.

Suzuki Access 125 का इंजन

सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) स्कूटर के इंजन में आपको कंपनी ने दिया है एक एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन, जो की 8.5 bhp की अधिकतम पावर के साथ साथ 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. आपको बता दें सुजुकी कंपनी द्वारा इस स्कूटर में आपको छह अलग अलग वेरिएंट मिलने वाली है और कई कलर शेड्स में यह उबलब्ध है.

Suzuki Access 125 की कीमत

इस स्कूटर की इंडियन बाजार में कीमत आपको एक्सशोरूम के हिसाब से पढ़ने वाली है करीब 79,400 रुपये से शुरू होकर 89,500 रुपये तक.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version