Home ऑटो Yamaha MT के लुक ने छुड़ाए सबके छक्के, बिंदास फीचर्स के साथ...

Yamaha MT के लुक ने छुड़ाए सबके छक्के, बिंदास फीचर्स के साथ दमखम वाला इंजन

New Yamaha Bike : यामाहा ने अपना रोला जमाने के लिए इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में लॉन्च करदी है अपनी एक फाड़ू लुक वाली तूफानी बाइक

New Yamaha Bike : यामाहा ने अपना रोला जमाने के लिए इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में लॉन्च करदी है अपनी एक फाड़ू लुक वाली तूफानी बाइक. इसका नाम है Yamaha MT-15 Bike, जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम शानदार और बेहतरीन दिए जा रहे है. इसके अलावा इसमें मौजूद इंजन अच्छी अच्छी बाइक को फेल करेगा.

बता दें इस न्यू Yamaha MT-15 बाइक में आपको लुक एकदम स्पोर्ट्स वाला दिया गया है, जो युवाओं के दिलों को धड़का रहा है. इसके अलावा क्या क्या इसमें खूबी है आइए जान लेते है.

Yamaha MT-15 का धाकड़ इंजन

Yamaha MT-15 में आपको तगड़ा इंजन दिया है जो एकदम धाकड़ है. इसमें आपको एक लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व के साथ 155 CC का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 10000 RPM पर 18.4 पीएस की पीक पावर जेनरेट करीने वाला है. इसके साथ ही इस यामाहा की नई बाइक में आपको 7,500 rpm पर 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट होगा.

https://vidhannews.in/auto/nissan-magnite-geza-special-edition-new-suv-nissan-car-auto-17-09-2023-69466.html

Yamaha MT-15 के फीचर्स

Yamaha MT-15 के आपको एकदम टॉप के डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स दिए जा रहे है. इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीड मीटर, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल एलसीडी क्लस्टर, गियर शिफ्ट, गियर पोजिशन, इमरजेंसी ब्रेक ,पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजम्प्शन, जैसे सभी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे है.

Yamaha MT-15 की कीमत

कीमत की जानकारी भी आपको दे देते है. इस यामाहा की नई स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक की कीमत भारतीय ऑटो बाजार में 1.67 से शुरू है.  यह कीमत इसकी एक्स शोरूम प्राइस है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और अधिक हो जाती है. साथ ही इसपर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है.

https://vidhannews.in/auto/new-yamaha-bike-the-look-of-yamaha-mt-won-everyones-attention-17-09-2023-69524.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version