90000 रुपये वाली इस बाइक की हो रही धड़ाधड़ बिक्री, चलाने के लिए पेट्रोल की नहीं पड़ती जरूरत

Oben Electric Rorr EZ की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.3 सेकेंड में बड़ी आसानी से 0 से 40 kmph की स्पीड तक पहुंच जाती है।

Oben Electric Rorr EZ: इन दिनों इंडिया में ईवी बाइक बनाने की होड़ लगी है, अव्वल तो ये कम खर्च पर चलती है, वहीं, इसमें स्टाइलिश लुक के साथ धाकड़ स्टाइल मिलता है। ऐसी ही एक बाइक है Oben Electric Rorr EZ. इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 175km तक की रेंज आसानी से निकलती है। ये हाई स्पीड बाइक है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

Oben Electric Rorr EZ में डिस्क ब्रेक 

जानकारी के अनुसार Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक चार अलग-अलग वेरिएंट में ऑफर की जा रही है। इसकी सर्विस पर अधिक पैसे खर्च नहीं होते हैं, इसे चलाना बेहद आसान है। बता दें इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 89,999 रुपये है। इस बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक में सिंपल हैंडलबार दिया गया है, जिससे लंबे समय बाइक चलाने पर ज्यादा थकान नहीं होती है।

Oben Electric Rorr EZ की बैटरी क्षमता

Oben Electric Rorr EZ में कंपनी 2.6 kWh की बैटरी ऑफर करती है। यह बाइक आपको 3.4 kWh बैटरी ऑप्शन में भी मिलेगी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। बाइक में 4.4 kWh वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। बाइक में सिंगल पीस आरामदायक सीट मिलती है। इसमें गोली लाइट और ब्राइट कलर दिए गए हैं।

Oben Electric Rorr EZ का स्पेसिफिकेशन

Oben Electric Rorr EZ की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.3 सेकेंड में बड़ी आसानी से 0 से 40 kmph की स्पीड तक पहुंच जाती है। जानकारी के अनुसार बाइक में फ़ास्ट चार्जिंग डीसी सपोर्ट भी मिलता है, जिससे ये सिर्फ 45 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इस बाइक में धाकड़ 3 राइडिंग मोड मिलते हैं। इस बाइक को ARX फ्रेमवर्क पर बनाया गया है। यह नियो-क्लासिक डिजाइन में है। बाइक में डिजिटल मीटर, जियो-फेंसिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, अनलॉक बाय ऐप और डायग्नोस्टिक अलर्ट सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles