Home ऑटो पैसा वसूल ऑफर, Renault Kwid अब आधे दामों में लाएं घर, जानें...

पैसा वसूल ऑफर, Renault Kwid अब आधे दामों में लाएं घर, जानें कैसे

Renault Kwid : महा बचत ऑफर के साथ दिवाली पर खरीदे आधे दाम में रेनॉल्ट की यह गाड़ी.

Renault Kwid : इंडियन ऑटो बाजार में सबसे अधिक डिमांड उन गाड़ियों की रहती है, जिनका इंजन सॉलिड और बॉडी लुक में एकदम दबंग हो. ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनी अपनी पेश करती हैं बेहतरीन लुक के साथ दमदार इंजन वाली गाड़ियां. आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है रेनॉल्ट की सबसे अधिक डिमांड और चर्चा में रहने वाली गाड़ी Renault Kwid की.

रेनॉल्ट क्विड एक ऐसी बेहतरीन और शानदार लुक वाली गाड़ी है, जिसका लुक और डिज़ाइन देख सभी इसके फैन हो जाते है. वहीं इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही बहुत ही ब्यूटीफुल तरीके से डिजाइन किए गए है. साथ ही इसका इंजन भी एकदम शानदार है.

Renault Kwid Price

Renault की इस रेनॉल्ट क्विड के प्राइस की बात करी जाए तो यह गाड़ी आपको ऑटो बाजार के अंदर 4.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से शुरू मिलेगी. जिसके जो टॉप वेरिएंट की कीमत 6.45 लाख रुपये तक चली जाती है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो अब आप इसका अच्छी कंडीशन वाला सेकंड हैंड मॉडल खरीद सकते है. वो भी काफ़ी सस्ते दाम में.

तो आइए जानते है कहां आपको अच्छी कंडीशन वाले पुराने मॉडल इस Renault Kwid के मिलेंगे. यह सभी मॉडल आप ऑनलाइन चेक कर सकते है. सारी डिटेल्स आपको ऑनलाइन ही मिल जायेगी.

Renault Kwid Used Models Details

Renault का पहला मॉडल गाड़ी का लिस्ट है Olx वेबसाइट पर, यहां पर आपको रेनो क्विड (Renault Kwid) का 2016 मॉडल मिल जायेगा. गाड़ी एकदम अच्छी कंडीशन में है, जिसको ज्यादा ड्राइव भी नहीं किया गया है. इस कार की कीमत आपको यहां लिस्ट मिलेगी 1.5 लाख रुपये की कीमत पर. इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है.

इसके अलावा एक और ऑनलाइन वेबसाइट cartrade वेबसाइट पर यूज्ड मॉडल लिस्ट है. यहां अपको रेनो क्विड (Renault Kwid) का 2017 मॉडल मिलेगा. जिसको 2 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.

तीसरा मॉडल आपको Quikr वेबसाइट पर मिलेगा. यहां अपको सेकंड हैंड मॉडल रेनो क्विड (Renault Kwid) का 2018 वाला मिलेगा, जिसको आप 2.5 लाख रुपये में खरीद सकते है.

शानदार लुक के साथ Honda Elevate Electric लॉन्च, तूफानी फीचर्स के साथ धाकड़ इंजन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version