
Realme Smartphone : चाइनीस स्मार्टफोन आजकल बहुत ही डिमांड में देखे जा रहे है. यहां तक की सैमसंग और मोटोरोला फोन कंपनी तक की टेंशन ओप्पो vivo वनप्लस रियलमी जैसे फोन ने बड़ा दी है. अगर आप भी इस दिवाली नया फोन गिफ्ट करने की या फिर लेने की सोच रहे है. तो आपके पास है बहुत ही अच्छा ऑफर, जिसके तहत आप एक बेहतरीन हैंडसेट कुल 10 हज़ार से कम में खरीद सकते है.
जी हां दोस्तों अब Realme C53 (रियलमी C53) आप 10 हजार से कम में ऑर्डर कर सकते है. आजकल लोग न्यू फोन को उसके लुक्स और उसके कैमरा क्वालिटी की वजह से खरीद रहे है. तो लुक और डिज़ाइन के साथ साथ Realme C53 (रियलमी C53) फोन का कैमरा भी एकदम शानदार और A1 क्वालिटी का दिया गया है. बाकी इस फोन की पूरी जानकारी आइए जानते है.
Realme C53 Display Details
Realme C53 (रियलमी C53) की सबसे पहले आपको डिस्प्ले डिटेल्स देते है. इसमें अपको 6.74-इंच वाली 90Hz के साथ फुल गोरिल्ला गिलास वाली डिस्प्ले दी जा रही है. इस फोन की स्क्रीन 180Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ स्पोर्ट करेगा.
Realme C53 Battery
बैटरी के मामले में इसमें आपको तगड़ी और लंबा बैटरी बैकअप देने वाली 5000mAh की बैटरी दी जा रही है, जो 18W क्विक चार्ज को सपोर्ट करने वाली है.
Realme C53 Camera
इस हैंडसेट यानि रियलमी C53 फ़ोन में आपको सेल्फी लवर के लिए बेहतरीन सेल्फी कैमरा दिया गया है. वही बैक साइड में भी बेहतरीन मेगापिक्सल में कैमरा मौजूद है. इसमें अपको पहला कैमरा दिया जा रहा है 108 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर लेंस कैमरा के साथ. इसके अलावा इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा अपको वाइड चैट के लिए दिया है 8 मेगापिक्सल का.
Realme C53 Price
Realme C53 फोन आपको दो अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा. पहला इसमें आपको गोल्ड कलर मिलने वाला है और दूसरा ब्लैक कलर मिलेगा. कीमत इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की है 9,999 रुपये. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है.
Oppo K15 स्मार्टफोन के टॉप के फीचर्स, किलर लुक और लंबा बैटरी बैकअप
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे