
Revolt RV400: आजकल लोग पेट्रोल वाली बाइक्स छोड़कर इलेक्ट्रिक बाइक ज्यादा खरीद रहे हैं. इसी कड़ी के अंदर एक इलेक्ट्रिक बाइक काफी तगड़ी बिक्री करते हुए दिख रही है. यह बाइक कोई और नहीं बल्कि Revolt RV400 Electric बाइक है.
लुक के मामले में इसमें आपको बिलकुल स्पोर्ट्स लुक दिया गया है. वहीं इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक दिए गए है. सभी डिजिटल फीचर्स इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको मौजूद मिलने वाले हैं. वहीं नए साल में आप कुछ ही दिन बाकी है, तो इस साल के अंत में इस इलेक्ट्रिक बाइक पर दिया जा रहा है आकर्षित ऑफर. इस आकर्षित ऑफर के जरिया बेहद सस्ते में इस बाइक का सेकंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं. आइए जानते है आपको कहां मिलेगा इसका सेकंड हैंड मॉडल और कितने में अवेलेबल होगा. साथ ही इस बाइक को रेंज और बैटरी की भी जानकारी देते है.
Revolt RV400 Battery & Range
Revolt RV400 में आपको तगड़ी वाली बैटरी मिलेगी, जो 72 वोल्ट और 3.24 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ अवेलेबल है. साथ ही इस बैटरी को दमदार 3 किलो वाट टावर के मोटर के साथ जोड़ा गया है. जो आपको 50 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा.इस बैटरी को आप फुल चार्ज करने के बाद 150KM तक चला सकते है.
Revolt RV400 All Features
फीचर्स की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें अपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Used Model Price
अगर आप इस इलेक्ट्रिक बाइक का यूज्ड मॉडल लेने की सोच रहे है. तो आप इसको ओएलएक्स ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते है. यहां आपको लिस्ट मिलेगा 2018 मॉडल जिसकी कीमत आपको 35 हजार देनी होगी. बाइक एकदम अच्छी कंडीशन में अपको मिलने वाली है. एक भी स्क्रैच इसपर आपको नहीं मिलेगा. आप ओएलएक्स साइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते है.
ROYAL ENFIELD CLASSIC 350 का यूज्ड मॉडल 45 हज़ार में खरीदें, जानें डिटेल्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे