Home ऑटो Royal Enfield 650 क्रूज़र बाइक में काटा बवाल, तूफानी फीचर्स संग मस्त...

Royal Enfield 650 क्रूज़र बाइक में काटा बवाल, तूफानी फीचर्स संग मस्त लुक

Royal Enfield 650: रॉयल एनफील्ड की Royal Enfield 650 बुलेट मचा देगी बवाल, जानें कीमत और क्या होंगे खास फीचर और उसके फंक्शन.

Royal Enfield 650
Royal Enfield 650

Royal Enfield 650 : क्रूजर बाइक्स रखना आजकल हर कोई युवा पसंद कर रहा है. चाहे स्कूल जाने वाला युवा हो या फिर कॉलेज जाने वाला स्टूडेंट हर कोई यही चाहता है कि उसके बाद बिंदास बाइक को.

तो अगर आप भी ऐसी ही बाइक लेने की सोच रहे है जो दिखने में एकदम बवाल काटने वाली हो और लुक में एकदम बेस्ट हो, तो अब ऑटो बाजार में भौकाल मचा रही है Royal Enfield 650 Bike यह एक ऐसी बुलेट है जिसको सबसे अधिक लोग लेना पसंद कर रहे है. हालांकि यह अभी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसका टीजर लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. अगर आप भी इस बाइक की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो जान लिजिए पूरी जानकारी इस आने वाली Royal Enfield 650 बुलेट की.

Royal Enfield 650 कब होगी लॉन्च

आपको बता दें अभी रॉयल एनफील्ड द्वारा यह तय नहीं किया गया है कि आखिर इसको किस डेट पर लॉन्च किया जायेगा. लेकिन अनुमान है कि इसको इसी साल लॉन्च करने की पूरी तैयारी है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इसको दो अलग अलग वेरिएंट में पेश किया जाने वाला है. इसको स्टैंडर्ड वैरिएंट और इंटरस्टेलर वेरिएंट के अंदर पेश किया जाएगा.

जानें इंजन की स्पेसिफिकेशन

इंजन इसका आपको एकदम तगड़ा मिलेगा. इसमें आपको 648cc इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन एक ऐसा इंजन होगा जो इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650c मने से जुड़ा हुआ दिया है. यह इंजन 47bhp की अधिकतम पॉवर देने में सक्षम रहने वाला है जो 2,500rpm पर 80% की पीक टॉर्क उत्पन्न आसानी से करेगा.

जानें खास फीचर और स्पेसिफिकेशन 

सभी इसके फीचर एकदम आधुनिक और बेहतरीन मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल फीचर के तौर पर डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर दिए गए है.

Hero Electric Eddy शानदार रेंज के साथ तुफानी फीचर्स में उबलब्ध, जानें कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

Exit mobile version