Royal Enfield 650cc bikes: रॉयल एनफील्ड 350 और 650सीसी दो इंजन ऑप्शन में बाइक ऑफर करती है। अब कंपनी अपनी एक नई बाइक लेकर आने वाला है, जिसमें दो एग्जॉस्ट मिलेंगे। बताया जा रहा है कि ये Royal Enfield Classic 650cc बाइक होगी। हाल ही में Royal Enfield Classic 650cc को यूरोप और इंडिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
Royal Enfield Classic 650cc में हाई पावर
Royal Enfield Classic 650cc में हाई पिकअप के लिए इसमें 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। ये बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ दमदार पावर देगी। इसमें USB चार्जर सॉकेट जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकता हैं। सेफ्टी के लिए ये बाइक डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आएगी। बाइक की सीट हाइट 804 mm की है, जिससे इसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं।
Royal Enfield Classic 650cc में में 17 लीटर का फ्यूल टैंक
Royal Enfield Classic 650 न्यू जनरेशन बाइक होगी, ये हाई स्पीड महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा, जिससे ये लॉन्ग रूट बाइक बनेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी।
Royal Enfield Classic 650cc के फीचर्स
इस बाइक में गोल शेप में हेडलाइट मिलेगी, जिससे ये डैशिंग लुक देगी। सड़क पर ये बाइक करीब 161 Kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकाल लेगी। ये धांसू बाइइक लगभग 25 kmpl तक की माइलेज देगी। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेटस टायसर मिलेंगे।
ये भी पढ़े- नई SUV कार Qashqai, दमदार लुक्स और हाई माइलेज, जानें कीमत और शानदार फीचर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।