2025 Royal Enfield Classic 350: हैवी पावर इंजन 300 सीसी या इससे ज्यादा पावरट्रेन का अलग ही क्रेज है। लोग खासकर पहाड़ों या सोलो ट्रिप पर जाने के लिए इसका यूज करते हैं। इसी कड़ी में एक धाकड़ बाइक है Royal Enfield Classic 350. कंपनी अपनी इस बाइक में 350cc का दमदार इंजन देती है। ये हाई माइलेज बाइक 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देती है।
Royal Enfield Classic 350 के नए फीचर्स
इस स्टाइलिश बाइक में वायर स्पोक व्हील और अलॉय व्हील दोनों ऑप्शन आते हैं। ये बाइक डिस्क ब्रेक के साथ मिलती है। बाइक में ट्यूबलेटस टायर और गोल हेडलाइट मिलेगी। ये बाइक स्टाइलिश टेललाइट और जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। बाइक में सिंगल और स्प्लिट सीट दोनों का ऑप्शन मिलता है। बाइक में सिंगल और डुअल दोनों सीट ऑप्शन हैं।
Royal Enfield Classic 350 में डिस्क ब्रेक
Royal Enfield Classic 350 में डिस्क ब्रेक आता है, ये धांसू बाइक सड़क पर 97.92 kmph की टॉप स्पीड देती है। ये दमदार बाइक शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। ये धाकड़ बाइक सड़क पर 97.92 kmph की टॉप स्पीड देगी। ये बाइक गोल लाइट के साथ आती है।
Royal Enfield Classic 350 की माइलेज
ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाइक की सीट हाइट 805 mm की है, जिससे से खराब रास्तों पर चलाने में मदद मिलती है। इस बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार