दिवाली में स्कूटी पर मिल रहा 50% का डिस्काउंट, जानें कहां और कैसे खरीदें?

ओला के इस स्कूटर में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ये स्कूटर दो बैटरी पैक के साथ आता है। ये पूरी तरह डिजिटल स्कूटर है और इसमें सिंगल पीस सीट मिलती है।

Amazon-Flipkart Sale: दिवाली पर स्कूटर कंपनियों ने मौज कर दी है। आपके मनपसंद स्कूटर अब आधे दाम पर मिल रहे हैं। दरसअल, Amazon-Flipkart Sale पर कुछ स्कूटरों पर बंपर छूट मिल रही है। आइए आपको इस बारे में पूरी डिटेल बताते हैं। जानकारी के अनुसर इस दौरान इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों तरह के स्कूटरों पर सेल मिल रही है।

Ola S1X पर घटे रेट

Ola S1X (4kG)स्कूटर पर भी काफी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है ऑफर में इस स्कूटर को 94,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं जबकि बिना ऑफर के इस स्कूटर की कीमत 1,01,999 रुपये में खरीद सकते हैं इसके अलावा  Ola S1 Pro स्कूटर पर 11000 रुपये का डिस्काउंट जा रहा है।

Ola S1X का स्पेसिफिकेशन

ओला के इस स्कूटर में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ये स्कूटर दो बैटरी पैक के साथ आता है। ये पूरी तरह डिजिटल स्कूटर है और इसमें सिंगल पीस सीट मिलती है। स्कूटर में एलईडी लाइट और ज्यादा लेग स्पेस मिलता है। स्कूटर में कई अट्रैक्टिव कलर आते हैं।

Bajaj Chetak और Ampere REo पर भी कम हुआ रेट

इसी तरह bajaj chetak 2903 मॉडल की कीमत 99,998 रुपये है। लेकिन सेल में इस पर 10,149 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक मिलता है, इसमें सेफ्टी के लिए हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। इसके अलावा Ampere REo Li Plus स्कूटर पर काफी अच्छा ऑफर चल रहा है। इस स्कूटर की कीमत 59,900 रुपये है। जबकि डिस्काउंट पर आप इस स्कूटर को 59,400 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें हाई रेंज मिलती है।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles