Home ऑटो Royal Enfield Shotgum 650 और Kawasaki Z650 में कौन बेहतर, जानें सभी...

Royal Enfield Shotgum 650 और Kawasaki Z650 में कौन बेहतर, जानें सभी फीचर्स

Royal Enfield Shotgun 650 & Kawasaki Z650: दोनों बाइक्स में मिलेगा तूफानी इंजन साथ ही होंगे आधुनिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

Royal Enfield Shotgun 650 & Kawasaki Z650 : आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं तो दो ऐसी धांसू बाइक की जानकारी जिनको युवा खासकर लेना पसंद करते हैं. यह बाइक पहली तो रॉयल एनफील्ड की है और दूसरी कावासाकी की. दोनों बाइक का नाम है Royal Enfield Shotgun 650 & Kawasaki Z650 धांसू बाइक.

दोनों बाइक तगड़ी बॉडी और दमदार इंजन के साथ अवेलेबल मिलेगी. वहीं दोनों के अंदर सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले हैं. तो अगर आप भी इन दोनों मॉडल में से किसी बाइक को खरीदने वाले हैं तो इसकी जानकारी पहले जान लीजिए.

इंजन की डिटेल्स

बात अगर इंजन की करें तो इसमें आपको दमदार वाला इंजन मिलता है. पहला आपको कावासाकी Z650 RS में मिलने वाला इंजन बता देते है, इसमें अपको तगड़ा वाला 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. जो अपको 8000rpm पर 67.3bhp की अधिकतम पावर और 6700rpm पर 64Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

इसके अलावा इसके रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मॉडल के इंजन की जानकारी दे तो अपको बता दें इस बाइक में अपको 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलने वाला है. यह इंजन अपको 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क को जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. दोनों बाइक आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगी.

कीमत की जानकारी

बात अगर दोनों बाइक की कीमत की करें तो पहले अपको रॉयल एनफील्ड मॉडल की कीमत बता देते है. इसके रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक की कीमत आपको 3.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये के बीच पढ़ने वाली है.इसके अलावा अपको कावासाकी मॉडल की कीमत आपको 6.5 लाख रुपये में शुरू मिलेगी. दोनों मॉडल अगर आप लेने की प्लानिंग में है लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आराम से इसको आसान फाइनेंस प्लान पर ले सकते है.

Royal Enfield Shotgum 650 और Kawasaki Z650 में कौन बेहतर, जानें सभी फीचर्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version