Shikhar Dhawan car collection: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने शनिवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बीते दिनों शिखर का अपनी पत्नी से तलाक हुआ है, जिसके बाद 37 वर्षीय इस बल्लेबाज ने ये एलान किया है। शिखर के नाम केवल रनों का ही रिकॉर्ड नहीं उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास Mercedes-Benz GLS और Range Rover Velar जैसी गाड़ियां हैं। आइए आपको उनकी गाड़ियों के बारे में बताते हैं।
शिखर के पास हैं ये गाड़ियां
इस लग्जरी कार की कीमत 1.29 करोड़ रुपये एक्स शोरूम है। वहीं, Range Rover Velar की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 89.41 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में डीजल इंजन का भी ऑप्शन है। इसके अलावा शेखर के गैराज में एक BMW M8 भी है। ये कार 2.44 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में आती है।
BMW M8 में 4.4-लीटर पावरफुल इंजन
BMW M8 में कंपनी 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन ऑफर करती है। यह धाकड़ कार सड़क पर 591bhp की पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस दमदार कार में 249kmph की टॉप स्पीड है। कंपनी का दावा है कि ये हाई स्पीड कार है, जो महज 3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Range Rover Autobiography में 13 इंच की स्क्रीन
इसके अलावा शिखर धवन पर Range Rover Autobiography भी है, ये बिग साइज कार है, जो 89.41 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिलती है। कार में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है जिसमें 3.0-लीटर का पेट्रोल इंजन, दूसरा इंजन 3.0-लीटर डीजल है और तीसरा इंजन 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। कार में 13.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार