
Skoda Octavia: यंगस्टर्स तेज रफ्तार कार पसंद करते हैं, न्यू जनरेशन को स्पोर्ट्स लुक कार पसंद आती हैं। जल्द ही बाजार में ऐसी ही एक नई कार आने वाली है। ये कार रेड, ब्यू और नियॉन कलर में आएगी। हम बात कर रहे हैं Skoda Octavia के नए वेरिएंट की। दअरसल, फिलहाल ये कार बंद है। अब कंपनी इसे दोबारा से लॉन्च करने पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2024 तक ये कार पेश कर दी जाएगी।
Skoda Octavia facelift करा इंजन और पावर
कार में 1.5-लीटर और 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। 2024 Skoda Octavia बाजार में Jeep Compass से कम्पीट करेगी। कार में एंडवास सेफ्टी फीचर्स जैसे हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट मिलेगी। बता दें फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है।
Skoda Octavia facelift में धाकड़ फीचर्स
ये कार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ मिलेगी। ये कार शुरुआती कीमत 35 लाख से लेकर 40 लाख के बीच में ऑफर की जा सकती है। कार में डुअल-टोन ब्लैक-ब्राउन इंटीरियर थीम आती है। कार में क्रूज कंट्रोल, USB टाइप-C चार्जर दिया गया है। ये हाई स्पीड कार है, जिसमें ऑटो एसी और पावर विंडो जैसे फीचर्स आते हैं।इस बिग साज एसयूवी कार में 360-डिग्री कैमरा सेटअप और पावर टेलगेट दी गई है।
कार में लग्जरी इंटीरियर
कार का बेस मॉडल 23.61 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कार में हाई स्पीड 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर मिलेंगे। ये कार डुअल कलर इंटीरियर में आएगी। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है। ये कार रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें