यह सभी ऑटोमेटिक SUVs 10 लाख से भी कम में खरीदें, जानें लिस्ट

SUV: एसयूवी गाडियां लोगों के दिलों पर राज कर रही है, ऐसे में यह सभी बेस्ट ऑटोमेटिक एसयूवी गाडियां 10 लाख से कम में खरीदें

SUV : नई नई गाडियां आजकल लॉन्च होकर सबके होश उड़ा रही है. आए दिन सुंदर SUVs लॉन्च होकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. तो अगर आप भी कोई suv गाड़ी लेने की सोच रहे है तो आप एकदम सही खबर पर आए है.

इन दिनों वैसे ज्यादातर ग्राहक ऑटोमेटिक Suvs की काफी डिमांड कर रहे है. अगर आप भी बजट के साथ रहने वाली ऑटोमेटिक एसयूवी गाड़ी लेने की प्लानिंग में है तो जानिए बेस्ट ऑटोमेटिक एसयूवी गाडियां जो आपको 10 लाख से कम में मिलेंगी.

Nissan Magnite और Renault Kiger AMT

बजट के साथ रहने वाली ऑटोमेटिक एसयूवी गाड़ियों में पहला नंबर आता है Nissan Magnite और Renault Kiger AMT Suv यह दोनों ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश हुई है. इंजन के मामले में दोनों एसयूवी में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करेगा. इसके अलावा दोनों की कीमत भी आपको बता देते है. Nissan Magnite AMT की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत आपको पड़ेगी 6.60 लाख रुपए से शुरू और Renault Kiger AMT की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत शुरू है 7.10 लाख रुपए.

Tata Punch AMT

अगली बेस्ट बजट वाला एसयूवी की लिस्ट में आती है Tata Punch AMT एसयूवी. इंजन के मामले में इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है. यह इंजन 86bhp पावर और 115Nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. बता दें इसकी कीमत कंपनी ने 7.60 लाख रुपए से 8.95 लाख
रुपए रखी है.

Hyundai Exter AMT

Hyundai की Hyundai Exter AMT भी ऑटोमेटिक एसयूवी गाड़ियों की बजट वाली लिस्ट के अंदर शामिल है. यह एक ऐसी गाड़ी है जिसके अंदर आपको इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. यह इंजन क्षमता के मामले में 82bhp पावर और 113.8Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखने में मदद करता है. कीमत इसकी 8.22 लाख रूपये से लेकर 10.28 लाख रुपए तक है.

 

Maruti WagonR पर महा बचत ऑफर, सिर्फ 2.5 लाख में खरीदें

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

 

 

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles