Suzuki 125cc Scooters: बाजार में 125सीसी के लगभग 388411 स्कूटर खराब है। इनमें से किसी में स्टार्ट होने में परेशानी है तो किसी की डिस्प्ले ही खराब है। घबराने की जरूरत नहीं है, ये सभी स्कूटर फ्री में ठीक होंगे। पहले आप को बता दें कि ये स्कूटर सुजुकी कंपनी के हैं। कंपनी के Access 125, Burgman Street 125 और Avenis 125 में ये खराबी आई है।
Suzuki के इन स्कूटरों में आई है खराबी
कंपनी के अनुसार कुल 388411 यूनिट्स रिकॉल किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सभी स्कूटर 30 अप्रैल 2022 से 3 दिसंबर 2022 के बीच के बने हुए हैं। लोगों अपनी नजदीक शोरूम पर जाकर इन स्कूटरों को ठीक करवा सकते हैं। कंपनी का Suzuki Access 125 स्कूटर सबसे ज्यादा बिकता है, इसमें 124 cc का दमदार इंजन मिलता है।
Suzuki के स्कूटर का लाइट वेट और कीमत कम
स्कूटर का कुल वजन 103 kg का है, जिससे सड़क पर इसे कंट्रोल करना आसान है। ये हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें सिंपल हैंडलबार और चौड़ी सीट दी गई है। इस स्कूटर में 52.45 kmpl की हाई माइलेज मिलता है। इस दमदार स्कूटर में 16 कलर ऑप्शन मिलते हैं। ये शुरुआती कीमत 83482 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।
Suzuki का ये है हाई सेल स्कूटर
इस स्कूटर के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिए गए है। सुजुकी का ये हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 92 km/h की टॉप स्पीड देता है। इसमें हाई माइलेज के लिए 8.5 bhp की पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर महज 6 सेकंड में 0 से 60 kmph की तेज स्पीड आसानी से पकड़ लेता है।
ये भी पढ़ें: इस नई SUV से बिगड़ेगा Mercedes और Audi का खेल, एक झलक से दीवाने हुए लोग
ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 door का नाम होगा Roxx, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें तस्वीरें