Home ऑटो कुल 11 हजार में खरीदें Suzuki Access 125 Special Edition स्कूटर, जानिए...

कुल 11 हजार में खरीदें Suzuki Access 125 Special Edition स्कूटर, जानिए EMI

Suzuki Access 125 Special Edition: केवल ₹11000 की पेमेंट देकर शोरूम से लेकर आए सुजुकी का Suzuki Access 125 Special Edition स्कूटर

Suzuki Access 125 Special Edition: ऑटो सेक्टर में लगातार ग्राहक स्कूटर की डिमांड कर रहे हैं. यह डिमांड स्कूटर की न केवल एक उम्र तक सीमित है, बल्कि युवा बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सभी लोग स्कूटर की डिमांड तेजी से कर रहे हैं. वही इंडियन ऑटो बाजार में अगर सबसे ज्यादा कोई स्कूटर बिकता है तो वह कोई और नहीं बल्कि होंडा का होंडा एक्टिवा स्कूटर है.

होंडा एक्टिवा स्कूटर के बाद अब सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर निकलकर सामने आ रहा है वह है सुजुकी का Suzuki Access 125 Special Edition स्कूटर. यह स्कूटर दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिक्री कर रहा है. इसका लुक और डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इसमें दिया जा रहा है इंजन अच्छी परफॉर्मेंस के साथ पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा कीमत के मामले में आप कुल ₹11000 देकर इस स्कूटर के मालिक बन सकते हैं. आइए जानते है इसकी पूरी जानकारी.

Suzuki Access 125 Special Edition Price

सबसे पहले शुरुआत करते हैं इसकी कीमतों से. इस स्कूटर को सुजुकी कंपनी द्वारा 85,300 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. जो ऑन रोड होने के बाद 1,01,990 रुपये तक पहुँच जाता है. लेकिन आगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान पर खरीदने चाहते है. तो यह सुविधा भी सुजुकी अपने ग्राहकों को दे रहा है. ग्राहकों के लिए आकर्षित और आसान फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है. जिसके तहत इस स्कूटर को 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है. तो आइए पूरे विस्तार से जानते हैं सुजुकी के स्कूटर का फाइनेंस प्लान.

Suzuki Access 125 Special Edition Finance Plan

अगर आप सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन (Suzuki Access 125 Special Edition) स्कूटर को फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है. तो अपको बैंक से 90,990 रुपये का लोन लेना होगा. यह लोन आपको बैंक की साइड से पूरे 3 साल के लिए दिया जायेगा.लोन कन्फर्म होने के बाद आपको 11 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करनी है. इसके बाद आपको हर महीने ईएमआई के रूप में 2,923 रुपये देने है.

Suzuki Access 125 Special Edition Engine

सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन (Suzuki Access 125 Special Edition) के अंदर दिया जा रहा है तगड़ा और धांसू इंजन. जो अपको 124 सीसी का इंजन मिलेगा. यह इंजन अपको 8.7 Ps का अधिकतम पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.

Best Electric Cars: यह सभी गाड़ियां है शानदार बेस्ट रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए लिस्ट

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

Exit mobile version