Home ऑटो Tata की ये नई कार लोगों के हाथ में आते ही उड़...

Tata की ये नई कार लोगों के हाथ में आते ही उड़ गए सबके होश, 12 घंटे में 56 लोग ले गए घर

Tata Curvv को कंपनी 18 लाख रुपये शुरुआती कीमत में ऑफर कर रही है। कार में फिलहाल 5 वेरिएंट पेश किए गए हैं।

Tata Curvv delivery start: टाटा की इस नई कार ने मार्केट में धूम मचा दी है। इसके इंटीरियर फीचर्स और बाहरी लुक के चलते लोग इसे दबाकर खरीद रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नई Tata Curvv की। कंपनी ने 12 अगस्त को इस कार की बुकिंग शुरू की थी। 26 अगस्त से कंपनी ने अपनी इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी है। अब तक कंपनी 56 लोगों को ये कार डिलीवर कर चुकी है।

Tata Curvv  की बैटरी क्षमता

Tata अपनी इस धांसू कार में 45kWh और 55kWh दो बैटरी पैक का ऑप्शन आता है। कार को आगे से तेज स्पीड के लिए एयरोडायनेमिक बनाया गया है। वहीं, पीछे से ये कूपे स्टाइल में है, जिससे ये आरामदायक सफर देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार अलग-अलग बैटरी पैक पर 502km से 585km की ड्राइविंग रेंज देती है।

Tata Curvv  में हाई स्पीड मिलती है

कार में लो एंड टायर हैं, इसमें कंपनी ने 18 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। कार के इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में तेज स्पीड के लिए 167hp की पावर जनरेट होती है। कार महज 8.6 सेकंड में 0 से 100kmph की स्पीड देती है।

Tata Curvv  की कीमत 

Tata Curvv को कंपनी 18 लाख रुपये शुरुआती कीमत में ऑफर कर रही है। कार में फिलहाल 5 वेरिएंट पेश किए गए हैं। ये फैमिली कार है, जिसमें 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार का टॉप मॉडल 23 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। ये कार 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ मिल रही है। इस कार में 12.3 इंच का फ्री-फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो टूटे रास्तों पर स्मूथ राइड देती है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

Exit mobile version